टीवी का मोस्ट पॉपुलर और एवरग्रीन शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से चर्चा में है। शो के दूसरे सीजन का ऐलान हो चुका है। इस बार भी शो में स्मृति ईरानी फिर से तुलसी विरानी के रोल में नजर आने वाली है। शो को लेकर फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। इस बीच अब इस शो के लिए स्मृति ईरानी की फीस की चर्चा हो रही है कि उन्होंने शो के दूसरे सीजन के लिए कितनी फीस ली है? तो आइए जानते हैं…
स्मृति ईरानी की फीस
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए अगर स्मृति ईरानी की फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने मोटी रकम चार्ज की है। स्मृति ईरानी ने कथित तौर पर एक दिन के लिए 14 लाख रुपये चार्ज किए हैं। टीवी पर कमबैक करने के लिए एक्ट्रेस ने मोटी फीस वसूली है। अगर स्मृति ईरानी की फीस के ये आंकड़े सही है, तो इसके साथ वो टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं।
2000 में आया था पहला सीजन
हालांकि, अभी स्मृति ईरानी की फीस को लेकर ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है। बता दें कि साल 2000 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पहला एपिसोड आया था। शो को 25 साल हो चुके हैं। शो के पहले सीजन के मुकाबले स्मृति की फीस में काफी बढोतरी देखने को मिली है। दरअसल, स्मृति ईरानी ने एक बार एक इंटरव्यू में शो के लिए अपनी फीस की बात की थी।
29 जुलाई 2025 को होगा प्रीमियर
इस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी के रोल के लिए उन्होंने एक दिन के लिए 1800 रुपये चार्ज किए थे। इसके अलावा अगर शो के दूसरे सीजन की बात करें तो 29 जुलाई 2025 से ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ रीबूट का प्रीमियर होने जा रहा है। शो रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर आएगा। टीवी के अलावा इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा।
स्मृति ईरानी का लुक वायरल
इसके अगर स्मृति ईरानी की बात करें तो शो के दूसरे सीजन से उनका लुक भी आ चुका है। शो के नए में स्मृति मरुन साड़ी, ट्रेडिशनल ज्वेलरी, माथे पर बड़ी सी बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। स्मृति ईरानी के इस लुक को एक बार फिर से लोगों का प्यार मिला है। देखने वाली बात होगी कि शो के दूसरे सीजन को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?
यह भी पढ़ें- Humaira Asghar Ali का आखिरी पोस्ट क्या? पाकिस्तानी एक्ट्रेस का शव लेने से परिवार का इनकार