Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Lead Actors Fees: एकता कपूर का हिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ दूसरे सीजन के साथ फैंस को एंटरटेन करने आ रहा है। लम्बे समय बाद एक्ट्रेस स्मृति ईरानी टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। उनके शो का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है। एक बार फिर 29 जुलाई से ये शो रात वही पुराने टाइम पर यानी 10:30 बजे से आया करेगा। अब इस शो के आने और स्मृति ईरानी की वापसी से अगर आप हैरान हैं, तो उनकी फीस जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे।
चौंका देगी स्मृति ईरानी की एक दिन की फीस
एकता कपूर ने स्मृति ईरानी को इस शो में लाने के लिए अच्छा खासा पैसा खर्चा है। वो अब टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं। दरअसल, ऐसा दावा किया जा रहा है कि स्मृति ईरानी इस शो के लिए मोटी फीस वसूल कर रही हैं और अब वो अमाउंट भी सामने आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी एक एपिसोड के लिए करीब 10 से 12 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। यानी उनकी एक दिन की फीस 10 से 12 लाख रुपये है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के लिए हामी भरकर उन्होंने अपने जेब भर ली है।
स्मृति से फीस के मामले में काफी पीछे हैं अमर
वहीं, दूसरी तरफ उनके साथ शो में एक्टर अमर उपाध्याय भी वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि, इस आइकोनिक जोड़ी की फीस में इतना बड़ा अंतर है कि आपको भी बेहद हैरानी होगी। वैसे तो टीवी की दुनिया में बहुओं का दबदबा होता है और जब आप अमर उपाध्याय की फीस जानेंगे, तो आपको इस पर यकीन भी हो जाएगा। अमर उपाध्याय की फीस स्मृति ईरानी की फीस की आधी भी नहीं है। दोनों की एक दिन की फीस में जमीन-आसमान का अंतर है।
यह भी पढ़ें: क्या कामयाब होगा Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2? इन 5 हिट टीवी शोज के सीक्वल हुए फ्लॉप
अमर उपाध्याय शो के लिए ले रहे कितनी सैलरी?
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमर उपाध्याय ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में काम करने के लिए एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। शो के दोनों लीड की फीस में जब इतना फर्क है, तो दूसरे एक्टर्स की फीस में भी भारी अंतर देखने को मिलेगा। हालांकि, अभी तक किसी और की फीस सामने नहीं आई है। आपको बता दें, ये शो स्मृति ईरानी की बदौलत चला था और दूसरे सीजन में भी सारी उम्मीदें उनसे ही टिकी हुई हैं। ऐसे में उनके लिए इतनी फीस तो बनती ही है।