Ajay Devgn Movie Singham Again: एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को लेकर फैंस लगातार इंतजार कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि ‘सिंघम अगेन’ का इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है। हाल ही में अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ (Auron Mein Kahan DumTha) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान रिवील किया कि ये एक बड़ी फिल्म है तो ऐसे में वो कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते।
दिवाली पर रिलीज होगी ‘सिंघम अगेन’
बीते दिन एक इवेंट में अजय देवगन ने सिंघम अगेन को लेकर एक हिंट दिया था। वहीं अब रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ का पोस्टपोन होना ऑफिशियली अनाउंस किया गया है। वहीं, इस मामले में अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सिंघम अगेन’ का नया पोस्टर शेयर किया है। जिसको देखते हुए बताया जा रहा है कि ये फिल्म अब दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
‘सिंघम अगेन’ पर अपडेट
दरअसल, अजय देवगन की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर से कई सवाल किए गए। उनसे पूछा गया कि आखिर कब तक ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है? जिस पर अजय देवगन ने जवाब देते हुए बताया कि ‘अभी श्योर नहीं हैं, अभी काम चल रहा है, वो अभी तक पूरा खत्म नहीं हुआ है। साथ ही इस फिल्म की थोड़ी-बहुत शूटिंग भी बाकी रह गई है। जिसको देखते हुए हम कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे क्योंकि अक्सर जल्दबाजी में काम खराब ही होता है।’
यह भी पढ़ें: डेब्यू हुआ नहीं और चौथी फिल्म की तैयारी! कैसा चल रहा Aamir Khan के बेटे Junaid का करियर?
स्टार कास्ट को लेकर फैंस एक्साइटेड
हालांकि, फैंस रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों के बीच फिल्म को लेकर कितना उत्साह है तो साफ समझ आ रहा है। ‘सिंघम अगेन’ दमदार विजुअल के साथ पर्दे पर उतारी जाएगी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर जैसे स्टार्स दिखाई देंगे। बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा है कि दीपिका पादुकोण फिल्म में लेडी सिंघम का रोल प्ले करेंगी।