---विज्ञापन---

Singham Again ने तोड़े ये रिकार्ड, बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के करीब

Singham Again: अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाका कर दिया है। जी हां, फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है और आगे बढ़ रही है। आइए जानते हैं कि इसने अब तक कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 6, 2024 08:32
Share :
Singham Again
Singham Again

Singham Again: अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। फिल्म को दिवाली के खास मौके पर रिलीज किया गया, लेकिन रिलीज होते ही इस फिल्म को ‘भूल-भूलैया 3’ का सामना करना पड़ा। भले ही ‘सिंघम अगेन’ की टक्कर ‘भूल-भूलैया 3’ से हुई हो, लेकिन फिर भी ‘सिंघम अगेन’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर साफ दिख रहा है। अब बात ये है कि जब ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमा रखे हैं, तो इसने अब तक कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं? आइए जानते हैं…

‘सिंघम अगेन’ ने तोड़े ये रिकॉर्ड?

सबसे बड़ी ओपनर

‘सिंघम अगेन’ बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के लिए बेहद लकी साबित हुई है। जी हां, भले ही इस फिल्म को रिलीज के वक्त ‘भूल-भूलैया 3’ का सामना करना पड़ा हो, लेकिन फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की ओपनिंग की और इसी के साथ ये अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनकर सामने आई है।

---विज्ञापन---

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

ये तो सभी जानते हैं कि ‘सिंघम अगेन’ को लेकर पहले से बज बना हुआ था। फिल्म की फैन फॉलोइंग भी बेहद तगड़ी है, तो इसका कई फिल्मों से आगे निकलना तो लाजिमी था। जी हां, ‘सिंघम अगेन’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही 125 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। ऐसे में इस फिल्म ने ‘दंगल’, ‘संजू’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘पीके’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

4 ही दिन में इस फिल्म से निकली आगे

अब बात ‘सिंघम अगेन’ की हो रही है, तो जाहिर है कि इस फिल्म के लिए किसी बड़ी फिल्म को भी पछाड़ देना कोई बड़ी बात नहीं है। जी हां, इस फिल्म ने महज चार दिनों में ही ‘कल्कि 2898 एडी’ के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इसकी धज्जियां उड़ा दी।

कितनी कमाई करेगी?

‘सिंघम अगेन’ की कमाई को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। जी हां, इस फिल्म को रिलीज हुए महज पांच दिन हुए हैं और इसने पांच दिन में ही 153.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 42.5 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये, चौथे दिन 18 करोड़ और पांचवे दिन 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब देखने वाली बात होगी कि इसकी कमाई कहां जाकर रुकेगी? रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट 350−375 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- TikTok स्टार Bella ने मौत से पहले शेयर किया वीडियो, 24 साल की उम्र में गई जान

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 06, 2024 08:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें