Singham Again, Akshay Kumar: इन दिनों अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को लेकर खूब सुर्खियों में है।
फैंस भी इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड है और बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। इस बीच अब फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अपकमिंग मूवी ‘सिंघम अगेन’ में अक्षय कुमार की भी धांसू एंट्री हो गई है।
यह भी पढ़ें- Shonali Bose को फिर हुई गंभीर बीमारी, डायरेक्टर बोलीं- बहुत परेशान हूं और इससे ज्यादा बुरा…
Mana kiya tha phir bhi helicopter se hi aaya mera dost Sooryavanshi 😁#SinghamAgain @akshaykumar @ADFFilms @RSPicturez @jiostudios @RelianceEnt #Cinergy pic.twitter.com/W8Uup37b5Q
---विज्ञापन---— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 5, 2023
मना किया था फिर भी… – Ajay Devgn
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है। साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार का बेहद धांसू फोटो भी शेयर किया है, जिसमें अक्षय एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा कि मना किया था फिर भी हेलिकॉप्टर से ही आया मेरे दोस्त सूर्यवंशी। इतना ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने भी इसके कैप्शन में लिखा है कि आलिया रे आलिया…. सूर्यवंशी आलिया। वक्त है एटीसी चीफ वीर सूर्यवंशी की एंट्री का। तो क्या आप लोग तैयार हैं।
‘Aila re aila, #Sooryavanshi aila’
Time for ATS Chief Veer Sooryavanshi’s entry. Are you ready?#SinghamAgain pic.twitter.com/tXrLbtJIGm— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 5, 2023
सोशल मीडिया पर छाया अक्षय का लुक
जैसे ही अक्षय कुमार का ये लुक सामने आया तो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। वहीं, फैंस को भी ये बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि बेहद शानदार। दूसरे यूजर ने लिखा कि इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। एक और यूजर ने लिखा कि इसे जल्दी रिलीज करो। इस तरह के कमेंट्स यूजर अब इस पोस्ट पर कर रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को मेकर्स अगले साल 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। फैंस को भी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।