Shonali Bose Tested Covid Positive: कोरोना एक ऐसी बीमारी है, जिसकी वजह से लाखों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। आज भी इस बीमारी का उतना ही खौफ है, जितना कुछ सालों पहले था।
अब ‘द स्काई इज पिंक’ की डायरेक्टर शोनाली फिर से इस वायरस की चपेट में आ गई है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा शोनाली बोस को एक बार फिर से कोरोना हो गया, जिसकी वजह से वो बेहद परेशान है।
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार महेश बाबू फिर मचाएंगे ‘गदर’, Dum Masala का टीजर आउट
Shonali Bose ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
दरअसल, शोनाली बोस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी साझा की है। साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में बताया कि इससे वो कितनी परेशान है। शोनाली बोस ने अपनी फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि इस टाइम में यही हूं। पिछले कई वर्षों में जितना मैंने महसूस किया है, उससे कहीं ज्यादा बुरा महसूस कर रहा हूं। कोविड! क्या आप विश्वास करेंगे कि यह अभी भी आसपास है? मैं हतप्रभ हूं। बिल्कुल बेकार महसूस हो रहा है और दोबारा कोविड होने से बहुत परेशान हूं! भगवान ही जाने ये कौन सा तनाव है।
यूजर्स कर रहे डायरेक्टर के ठीक होने की दुआ
शोनाली के इस पोस्ट में उनका दुख साफ झलक रहा है। साथ ही अब फैंस भी उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगी। दूसरे यूजर ने लिखा कि अरे नहीं आप बहुत जल्द ठीक हो जाएंगी। फैंस शोनाली के ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।
दूसरी बार शोनाली को हुआ कोविड
बता दें कि शोनाली को दूसरी बार कोविड हुआ है। इससे वो बेहद परेशान है और फैंस भी उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इसके साथ ही बताते चलें कि शोनाली एक राइटर और प्रोड्यूसर भी है। शोनाली की पहली फिल्म ‘अम्मू’ थी, जो लोगों को बेहद पसंद आई थी। वहीं, अपनी शानदार फिल्मों के लिए उन्होंने दर्शको के बीच में अलग पहचान बना रखी है।