---विज्ञापन---

Shonali Bose को फिर हुई गंभीर बीमारी, डायरेक्टर बोलीं- बहुत परेशान हूं और इससे ज्यादा बुरा…

Shonali Bose Tested Covid Positive: डायरेक्टर शोनाली को फिर से कोविड हो गया है, जिसकी वजह से वो बहुत परेशान है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 5, 2023 16:25
Share :
Shonali Bose Tested Covid Positive
Shonali Bose Tested Covid Positive

Shonali Bose Tested Covid Positive: कोरोना एक ऐसी बीमारी है, जिसकी वजह से लाखों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। आज भी इस बीमारी का उतना ही खौफ है, जितना कुछ सालों पहले था।

अब ‘द स्काई इज पिंक’ की डायरेक्टर शोनाली फिर से इस वायरस की चपेट में आ गई है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा शोनाली बोस को एक बार फिर से कोरोना हो गया, जिसकी वजह से वो बेहद परेशान है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार महेश बाबू फिर मचाएंगे ‘गदर’, Dum Masala का टीजर आउट

Shonali Bose ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

दरअसल, शोनाली बोस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी साझा की है। साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में बताया कि इससे वो कितनी परेशान है। शोनाली बोस ने अपनी फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि इस टाइम में यही हूं। पिछले कई वर्षों में जितना मैंने महसूस किया है, उससे कहीं ज्यादा बुरा महसूस कर रहा हूं। कोविड! क्या आप विश्वास करेंगे कि यह अभी भी आसपास है? मैं हतप्रभ हूं। बिल्कुल बेकार महसूस हो रहा है और दोबारा कोविड होने से बहुत परेशान हूं! भगवान ही जाने ये कौन सा तनाव है।

---विज्ञापन---

यूजर्स कर रहे डायरेक्टर के ठीक होने की दुआ

शोनाली के इस पोस्ट में उनका दुख साफ झलक रहा है। साथ ही अब फैंस भी उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगी। दूसरे यूजर ने लिखा कि अरे नहीं आप बहुत जल्द ठीक हो जाएंगी। फैंस शोनाली के ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।

दूसरी बार शोनाली को हुआ कोविड

बता दें कि शोनाली को दूसरी बार कोविड हुआ है। इससे वो बेहद परेशान है और फैंस भी उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इसके साथ ही बताते चलें कि शोनाली एक राइटर और प्रोड्यूसर भी है। शोनाली की पहली फिल्म ‘अम्मू’ थी, जो लोगों को बेहद पसंद आई थी। वहीं, अपनी शानदार फिल्मों के लिए उन्होंने दर्शको के बीच में अलग पहचान बना रखी है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 05, 2023 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें