पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश आहत है। कश्मीर में कई मासूमों की जान चली गई। जिस तरह से इन लोगों को बेहरहमी से मारा गया है, अब आतंकवादियों का खात्मा करने की मांग की जा रही है। एक तरफ लोग इतनी मासूम जानों की मौत का मातम मना रहे हैं, तो दूसरी तरफ सवाल उठा रहे हैं और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर पोस्ट शेयर कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
अंकित तिवारी ने पहलगाम आतंकी हमले पर उठाए सवाल
वहीं, अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अंकित तिवारी का पोस्ट सामने आया है। अंकित तिवारी का दिल इस आतंकी हमले से पूरी तरह से टूट चुका है। अंकित तिवारी ने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सीधा मोदी जी से सवाल किए हैं। सिंगर ने अपना गुस्सा निकाला है और कुछ ऐसा लिखा है, जो अब चर्चा में आ गया है। अंकित तिवारी का इस घटना पर दर्द गुस्से के जरिए बाहर आया है।
पीएम मोदी से आतंकी हमले पर सिंगर ने मांगे जवाब
आपको बता दें, सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें एक बड़ा सा दिल टूटता हुआ देखा जा सकता है और बैकग्राउंड में उनका गाना चल रहा है -‘सुन रहा है ना तू, रो रहा हूं मैं। इस पोस्ट में अंकित तिवारी ने लिखा, ‘#पहलगाम, नरेंद्र मोदी जी ये आखिरी हरकत होनी चाहिए इन बुजदिलों की, क्या कसूर था मेरे हमवतनों का? अपने देश में सांस लेना अब क्या इतना महंगा हो गया है? मैं हिन्दू हूं !!’

Ankit Tiwari
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर क्या बोलीं Hania Aamir? सोशल मीडिया पर उठी बॉयकॉट की मांग
पहलगाम में बेगुनाहों की मौत पर भड़के सिंगर
अब सिंगर का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। अंकित तिवारी ने पीएम मोदी से जो सवाल किए हैं, वो जनता के भी सवाल हैं। सभी लोग जानना चाहते हैं कि इस हमले का जवाब मोदी जी कैसे देंगे? पहलगाम में जो हुआ है वो घटना कभी न हो, उसके लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। अंकित तिवारी ने अब उन बेगुनाह लोगों की मौत पर सवाल किए हैं और उनके लिए इंसाफ की मांग की है।