---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sikandar Teaser X Review: ‘इंसाफ नहीं साफ’ करने आया सिकंदर, तो क्या बोली पब्लिक?

Sikandar Teaser Review Out: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज होने के बाद इसे सोशल मीडिया पर क्या रिस्पांस मिल रहा है? चलिए जानते हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 27, 2025 17:35
Sikandar Teaser Salman Khan Rashmika Mandanna
Sikandar Teaser Salman Khan Rashmika Mandanna File Photo

Sikandar Teaser Review Out: सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो गया है। ये टीजर जारी होने से पहले ही सोशल मीडिया पर ‘सिकंदर’ को लेकर बज बना हुआ था। फैंस आंखें मूंदकर सलमान खान की फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे थे। भाईजान को एक्शन मोड़ में देखकर अक्सर फैंस खुशी से झूम उठते हैं।

क्या फैंस को पसंद आया ‘सिकंदर’ का टीजर?

अब इस बार लोगों का क्या रिएक्शन है? ये भी जान ही लेते हैं। क्या रश्मिका और सलमान अपनी एक्टिंग, डॉयलाग और एक्शन से फैंस को इम्प्रेस कर पाए या नहीं? इसका अंदाजा X रिव्यू से लगा लेते हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सलमान भाई को कॉपी मास्टर कहा है। प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से ‘सिकंदर’ का टीजर के कुछ सीन काफी मिलते-जुलते हैं। इसका सबूत भी फैंस ने खुद दिया है।

---विज्ञापन---

सलमान की एक्टिंग पर फिदा हुए फैंस

कुछ फैंस को सलमान का एक्शन बेहद पसंद आया और उन्होंने कहा, ‘उनकी आंखों में इंटेंसिटी और गुस्सा। सलमान जो पिछली कुछ फिल्मों से गायब थे। धन्यवाद A.R. Murugadoss।’ एक शख्स ने लिखा है, ‘तुम्हारे दुश्मनों में तुम बहुत पॉपुलर हो। मजा आ गया, फिल्म देखने के लिए बेकरार हैं।’ कुछ लोगों का कहना है कि ये फिल्म डिजास्टर होगी। यूजर्स फिल्म के डॉयलाग की भी तारीफें कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Aman Verma संग तलाक पर पत्नी Vandana Lalwani ने तोड़ी चुप्पी? काफी कुछ कह गया क्रिप्टिक पोस्ट

वायरल हुआ ‘सिकंदर’ का टीजर

अब ट्विटर पर फिल्म के टीजर को मिक्स्ड रिएक्शंस मिल रहे हैं। हर कोई ‘सिकंदर’ का टीजर देखने के बाद अपनी राय दे रहा है। आपको बता दें, 1 मिनट 20 सेकंड के इस टीजर को महज आधे घंटे में करीब 8 लाख 32 हजार व्यूज मिल चुके हैं। देखते ही देखते ये टीजर वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोग सलमान की तारीफ करते नहीं थक रहे, तो कुछ इस फिल्म को कॉपी बता रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 27, 2025 05:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें