---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sikandar ने रिलीज से पहले कमाए करोड़ों, इस OTT को बेचे नॉन थिएट्रिकल राइट्स

Sikandar Non Theatrical Deal: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच खबर है कि मेकर्स ने पहले ही फिल्म के नॉन थिएट्रिकल राइट्स बेचकर करोड़ों की कमाई कर ली है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 7, 2025 09:10
sikandar non theatrical rights deal 165 crore salman khan rashmika mandanna netflix
Sikandar File Photo

Sikandar Non Theatrical Deal: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) सिनेमाघरों में ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। बेशक रिलीज में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन मेकर्स ने अभी से अपनी झोली भरनी शुरू कर ली है। दरअसल, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के नॉन थिएट्रिकल राइट्स बिक गए हैं, जिससे मेकर्स ने ‘सिकंदर’ के कथित 400 करोड़ बजट का कई कई फीसदी पैसा रिलीज से पहले ही वसूल लिया है। जाहिर है कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस एक्शन फिल्म के जरिए सुपरस्टार अपने फैंस को ईदी देने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।

कितने में बिके नॉन थिएट्रिकल राइट्स?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कथित तौर पर फिल्म के नॉन थिएट्रिकल राइट्स के लिए बड़ा सौदा किया है। करीबी सूत्र के मुताबिक ‘सिकंदर’ के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स करीब 165 करोड़ रुपये में बेचे हैं। ये भी बताया गया है कि बॉक्स ऑफिस के फैसले के आधार पर ये कमाई और ज्यादा बढ़ सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Jhanak के सेट पर नवजात को ऐसी हालत में देख भड़के यूजर्स, वीडियो हुआ वायरल

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे?

पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में आगे बताया है कि फिल्म ‘सिकंदर’ के पोस्ट-थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग राइट्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 85 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है, जो 350 करोड़ से ज्यादा थिएट्रिकल रिटर्न पर 100 करोड़ तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा फिल्म के सैटेलाइट राइट्स कथित तौर पर जी को बेचे गए हैं। ये डील करीब 50 करोड़ रुपये में हुई है। जबकि म्यूजिक राइट्स जी म्यूजिक कंपनी को करीब 30 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं।

थिएट्रिकल प्रदर्शन पर करेगा निर्भर

फिल्म ‘सिकंदर’ के के नॉन थिएट्रिकल राइट्स की डील 165 करोड़ रुपये से 180 करोड़ रुपये के बीच में हो सकती है। हालांकि यह काफी हद तक थिएट्रिकल प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। गौरतलब है कि ‘सिकंदर’ को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसके अलावा सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और नवाब शाह भी अहम किरदार में हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 07, 2025 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें