---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

शादी कर हुईं बर्बाद, दोनों पतियों ने तोड़ा दिल तो जमाने ने खूब उछाला कीचड़, आज भी सिंगल हैं ये पॉपुलर एक्ट्रेस

Popular Actress: छोटे पर्दे की एक एक्ट्रेस हैं, जो 2 बार प्यार में दिल तुड़वा चुकी हैं. ये एक्ट्रेस 2 बार शादी के मंडप में बैठीं, लेकिन हर बार उनके रिश्ते का अंत कोर्ट में हुआ है. 2 बच्चों की इस मां को तलाक के कारण बदनामी का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. पहचाना ये कौन हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Oct 3, 2025 12:03
Shweta Tiwai, Shweta Tiwai birthday, Shweta Tiwai divorce
तलाक लेकर बदनाम हुईं ये एक्ट्रेस. (Photo Credit- Instagram)

Popular Actress: कभी-कभी स्टार्स को पर्दे पर तो कामयाबी मिल जाती है, लेकिन पर्सनल लाइफ में उनकी किस्मत साथ नहीं देती. ऐसा ही कुछ टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ भी हुआ है. इस अदाकारा ने न सिर्फ शो में 2 शादियां की थीं, बल्कि रियल लाइफ में भी वो 2 बार दुल्हन बन चुकी हैं. हालांकि, रील की तरह रियल लाइफ में इस हसीना को शादी टूटने का दर्द सहना पड़ा और जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. ये एक्ट्रेस हैं श्वेता तिवारी, जो पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देख चुकी हैं. श्वेता की लव लाइफ इतनी खराब रही है कि एक्ट्रेस नेशनल टीवी तक पर लोगों के ताने सुन चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: दूसरी बार मां बनने की अफवाहों के बीच नजर आईं Sonam Kapoor, एक्ट्रेस के लुक ने खींचा लोगों का ध्यान

---विज्ञापन---

सुर्खियों में रहा श्वेता तिवारी का तलाक

श्वेता तिवारी ने टीवी के पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि असल जिंदगी में भी उनका हर रिश्ता कसौटी पर खड़ा हो जाएगा. आपको बता दें, श्वेता तिवारी ने बेहद कम उम्र में प्यार में पड़कर शादी कर ली थी. एक्ट्रेस ने साल 1998 में एक्टर राजा चौधरी संग सात फेरे लिए थे. दोनों ने टीवी पर साथ काम किया और इनकी एक बेटी भी हुई पलक तिवारी, बावजूद इसके इनका रिश्ता टिक नहीं पाया. श्वेता और राजा का टूटता हुआ रिश्ता एक वक्त पर गॉसिप का हॉट हुआ करता था.

यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor ने स्टाइलिश लुक में स्पोर्ट्स इवेंट में की एंट्री, Usain Bolt संग दिए पोज

दूसरे पति से भी नहीं मिला प्यार

श्वेता ने पति पर संगीन आरोप लगाए थे और इनका तलाक इतना भी आसान नहीं था. एलिमनी मांगने की जगह एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की कस्टडी के लिए पति को मोटी रकम चुकाई थी. जब श्वेता बिग बॉस के घर में आईं, तो तलाक के कारण उन्हें डॉली बिंद्रा की खरी-खोटी भी सुननी पड़ी थी. जमाने ने श्वेरा के दामन पर कई दाग लगाने की कोशिश की, लेकिन एक्ट्रेस ने मजबूती से हर मुश्किल का सामना किया. इसके बाद साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी कर एक बार फिर लाइफ में प्यार ढूंढने की कोशिश की. हालांकि, ये फैसला उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित हुआ. इतिहास दोबारा दोहराया और अभिनव और श्वेता की बिल्कुल भी नहीं बनी. एक बेटा होने के बाद दोनों अलग हो गए और अभिनव ने श्वेता को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

बच्चों के नाम की श्वेता ने जिंदगी

श्वेता तिवारी ने कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन वो अपने दोनों बच्चों को प्रोटेक्ट करने के लिए शेरनी की तरह लड़ी हैं. बिना किसी सहारे के वो अपने दम पर दोनों बच्चों की बेहतरीन परवरिश करने में सफल रही हैं. अब श्वेता तिवारी की बेटी 24 साल की हो चुकी हैं, फिर भी श्वेता का नाम किसी न किसी एक्टर से जोड़ ही दिया जाता है. हालांकि, सभी रूमर्स को खारिज करते हुए श्वेता खुद को सिंगल ही बताती हैं.

First published on: Oct 03, 2025 12:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.