Shriya Saran Husband: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रेया सरन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस की मूवी ‘मिराई’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जो फैंस को काफी पसंद भी आ रही है. वहीं ‘मिराई’ मूवी की कास्ट नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आईं. इस दौरान शो में श्रेया सरन ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके हस्बैंड आंद्रेई कोशेव से उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई थी. ऑडियंस को भी श्रेया सरन की पर्सनल लाइफ से जुड़ा ये किस्सा काफी पसंद आ रहा है. चलिए आपको भी बताते हैं आंद्रेई कोशेव कौन हैं और उनसे जुड़ा किस्सा क्या है?
कैसे हुई पहली मुलाकात?
कपिल शर्मा ने अपने शो में जब श्रेया से पूछा कि उनकी मुलाकात रशिया के टेनिस प्लेयर आंद्रेई कोशेव से कैसे हुई? इस पर श्रेया ने बताया, ‘मैंने गलती से गलत फ्लाइट बुक कर ली थी. मेरा डाइविंग ट्रिप अप्रैल में था, लेकिन मैं मार्च में ही मालदीव पहुंच गई. लैंड करने के बाद मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ और मैं अकेले ही गई थी. फिर मुझे पता चला कि उसी शाम एक खूबसूरत यॉट साउथ मालदीव जा रही है और उसमें एक कमरा खाली है. मैं उस बोट पर चली गई. सनसेट बहुत सुंदर था। मैं थोड़ी डरी हुई डेक पर खड़ी थी और किसी को नहीं जानती थी. तभी पीछे से आंद्रेई आए और वहीं हमारी पहली मुलाकात हुई.’
यह भी पढ़ें: Mirai ने दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, 9वें दिन भी Baaghi 4 नहीं गाड़ पाई झंडे
कौन हैं आंद्रेई कोशेव?
श्रेया और आंद्रेई की शादी 19 मार्च साल 2018 में हुई थी. आंद्रेई के बारे में बताएं तो आंद्रेई रूस के एक बिजनेसमैन हैं. स्टार्सअनफोल्डेड के मुताबिक उन्हें 2015 में बेस्ट यंग बिजनेसमैन का अवॉर्ड मिला था. उनके पास जनरल मैनेजमेंट की डिग्री भी है. वहीं आंद्रेई टेनिस भी बहुत अच्छे खेलते हैं और वो नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं. कई बार उन्होंने अपने भाई निकिता के खिलाफ भी मैच खेला है.
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty और Shriya Saran ने साड़ी में बिखेरा हुस्न का जलवा, कौन पड़ा किस पर भारी?
‘दृश्यम’ का नाम सुन डर गए थे आंद्रेई
बता दें श्रेया को बॉलीवुड में अजय देवगन की मूवी ‘दृश्यम’ से पहचान मिली थी. इस मूवी में श्रेया ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया था. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ में श्रेया ने इस मूवी पर बात करते हुए कहा कि जब मैंने आंद्रेई को बताया था कि मैं ‘दृश्यम’ में काम कर चुकी हूं तो वो डर गए थे. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस की तेलुगु मूवी ‘मिराई’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें श्रेया के साथ-साथ तेजा सज्जा भी लीड रोल में हैं.