---विज्ञापन---

Shivangi Joshi और Kushal Tandon सगाई की खबरों से इंकार कर पहुंचे थाईलैंड! फोटो से खुला राज

Shivangi Joshi Kushal Tandon Viral Photo: शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक तरफ इनकी शादी की अफवाहें उड़ रही हैं दूसरी तरफ अब इनकी विदेश से एक तस्वीर वायरल हो गई है। इस फोटो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 5, 2024 17:41
Share :
Shivangi Joshi Kushal Tandon Viral Photo
Shivangi Joshi Kushal Tandon Viral Photo

Shivangi Joshi Kushal Tandon Viral Photo: टीवी के रूमर्ड कपल शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और कुशाल टंडन (Kushal Tandon) को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है। इन दोनों के रिलेशनशिप में होने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे हैं। एक शो में साथ काम कर उन्होंने न सिर्फ अपनी ऑन स्क्रीन बल्कि ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री से भी सुर्खियां बटोरी हैं। इन दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है। वहीं, जबसे शिवांगी का अपने को-स्टार से ब्रेकअप हुआ है उनका नाम कुशाल से जोड़ा जा रहा है।

फिर साथ दिखे शिवांगी और कुशाल

बीच में तो ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं और जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। इतना ही नहीं ये भी दावा किया गया था कि 1 हफ्ते के अंदर दोनों सगाई कर लेंगे। हालांकि, बाद में इन दोनों ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर साफ कर दिया था कि ये सब झूठ है। दोनों ने अपनी शादी की खबरों को खारिज कर फैंस की कन्फ्यूजन दूर कर दी थी। लेकिन एक बार फिर इनके प्यार के चर्चे तेज हो रहे हैं।

थाईलैंड से वायरल हुई तस्वीर

इस वक्त सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की एक फोटो वायरल हो रही है। इसे इन दोनों की हॉलिडे फोटो बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये फोटो इंडिया की नहीं बल्कि विदेश की है। सामने आई तस्वीरें में ये रूमर्ड कपल साथ में बैठे हुए हैं और बातें करते हुए बॉक्सिंग मैच एन्जॉय कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये फोटो इनकी थाईलैंड ट्रिप की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुशल काफी समय से अब्रॉड में ट्रिप के मजे उठा रहे हैं। अब लगता है शिवांगी भी एक्टर के पीछे-पीछे थाईलैंड पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें: ‘भिडू’ शब्द के इस्तेमाल पर Jackie Shroff पहुंचे कोर्ट, इन चीजों से छेड़छाड़ पर भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

तस्वीर वायरल होते ही मची सनसनी

बांग्ला बॉक्सिंग स्टेडियम से अब इन दोनों की फोटो वायरल हो गई है। हालांकि, इस कपल ने ये तस्वीर खुद अपने अकाउंट से शेयर नहीं की है बल्कि ये तो किसी ने बिना इन दोनों को भनक पड़ने दिए क्लिक कर ली है। अब इस फोटो से एक बार फिर इनके रिलेशनशिप में होने के चर्चे तेज हो गए हैं। अब इस तस्वीर पर ये दोनों क्या सफाई देंगे ये देखना होगा।

First published on: May 14, 2024 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें