---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Shilpa के बेघर होने पर फूट-फूटकर रोए Vivian-Karanveer, Chum की आंखों से भी निकले आंसू

Shilpa Shirodkar Evicted: बिग बॉस 18 से शिल्पा के एविक्शन ने हर किसी को रुला दिया। करणवीर और विवियन भी अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए।

Author Published By : Himanshu Soni Updated: Jan 16, 2025 06:49
Shilpa Shirodkar Biggboss journey
Shilpa Shirodkar Biggboss journey

Shilpa Shirodkar Evicted: बिग बॉस 18 के घर में शिल्पा शिरोडकर का सफर खत्म हो गया है। फिनाले के इतने करीब आकर शिल्पा टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह नहीं बना पाईं। शिल्पा के एविक्शन का ऐलान बिग बॉस ने बेहद अलग अंदाज में किया। फिल्म डायरेक्टर उमंग कुमार घर के अंदर आए और अपने साथ अपनी करीबी दोस्त शिल्पा को बाहर ले गए। शिल्पा के एविक्शन का दुख सबसे ज्यादा करणवीर, चुम और विवियन को लगा। तीनों ही शिल्पा को जाते हुए देख खुद के इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पाए और फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए।

शिल्पा के जाने पर खूब रोए ‘करण-अर्जुन’ 

शिल्पा के एविक्शन पर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना दोनों ही अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पाए और रोने लगे। वहीं अपने करण-अर्जुन को रोते हुए देख खुद शिल्पा भी रोने लगीं। शिल्पा ने बिग बॉस और सभी कंटेस्टेंट्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपने खूबसूरत सफर के लिए बिग बॉस का शुक्रिया अदा किया। वहीं चुम दरांग भी शिल्पा के जाने पर काफी दुखी नजर आईं। वो भी अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं कर सकीं। कुल मिलाकर बिग बॉस का मिड वीक एविक्शन काफी घरवालों के लिए इमोशनल रहा।

---विज्ञापन---

कंटेंस्टेंट्स को मिले घर से लेटर्स

एविक्शन के ऐलान से पहले उमंग कुमार ने एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स से बातचीत की। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को उनके घर से आए लेटर्स दिए जो उनके घरवालों ने अपने हाथों से लिखे थे। सभी कंटेस्टेंट्स उन लेटर्स को पढ़ने के बाद अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। करणवीर, जो अब तक बेहद कम ही रोते हुए नजर आए हैं वो भी अपनी मां का लिखा हुआ खत पढ़कर काफी रोने लगे। कुल मिलाकर बिग बॉस का ये एपिसोड इमोशन्स से सराबोर रहा, जिसने ऑडियंस को भी रुला दिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में पूरे सीजन एक पावर को तरसे Karanveer Mehra, इन 5 कंटेस्टेंट्स को भी नहीं मिला मौका

First published on: Jan 16, 2025 06:49 AM

संबंधित खबरें