Shilpa Shirodkar Eviction Interview: बिग बॉस 18 से शिल्पा शिरोडकर का सफर खत्म हो गया है। अब घर में सिर्फ 6 सदस्य बचे हैं, जिनमें से ट्रॉफी किसी एक के पास जाएगी। शिल्पा का एविक्शन घरवालों के लिए शॉकिंग रहा। चुम दरांग, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की आंखें नम हो गईं जब शिल्पा घरवालों से विदाई ले रही थीं। बेघर होने के बाद शिल्पा शिरोडकर ने इंटरव्यू दिया जिसमें बताया कि अगर वह एविक्ट नहीं होती तो उनके दिमाग में 3 नाम थे, जो ईशा, रजत दलाल और खुद उनका नाम था।
इन दोनों पर निकाली भड़ास
बिग बॉस 18 के लॉगआउट इंटरव्यू में शिल्पा शिरोडकर ने ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम लेते हुए बताया कि ईशा उनके हिसाब से स्ट्रॉन्ग प्लेयर रही हैं। हालांकि उन्हें लगा था कि ईशा एलिमिनेट हो सकती थीं। वहीं रजत के लिए शिल्पा ने कहा कि वह उनकी फैन नहीं हैं और ना कभी थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ईशा और रजत पर अपनी भड़ास भी निकाली।
One of the highlights of the season – Shilpa maa-bete bond with Karanveer & Vivian (karan-arjun)
Well played, Shilpa ji 👏 pic.twitter.com/dDOAvsS0g7
---विज्ञापन---— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 15, 2025
ईशा को बताया सबसे चालाक
शिल्पा शिरोडकर ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि ईशा की कुछ-कुछ चालाकियां हैं, जिनकी घर में जरूरत नहीं है। जैसे कि ईशा जब किसी मुद्दे में अपना प्वाइंट रखती हैं तब उनकी बॉडी लैंग्वेज काफी बदल जाती है। वाे अविनाश और विवियन को लेकर काफी पजेसिव हैं।’ शिल्पा कहती हैं कि अगर अविनाश उनके ग्रुप के साथ बैठकर बात करने लगते थे, तब ईशा इंटरफेयर करने लगती थीं। कई बार वो अविनाश को लेकर चली जाती थीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का विनर होगा कौन? जानें क्या कहता है टैरो कार्ड रीडर का प्रीडिक्शन
रजत से नहीं मिलना चाहेंगी
शिल्पा ने आगे कहा कि अगर वह घर के बाहर किसी सदस्य से मिलना नहीं चाहेंगी तो वह रजत दलाल होंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरी और रजत की घर में कभी नहीं बनी। रजत अपनी एक साइड दिखाते हैं जो शायद जनता को बहुत पसंद आता होगा। उन्हें लगता होगा कि रजत मासूम और चुलबुले हैं लेकिन वह ऐसे नहीं हैं। उनकी शायरियां फैंस को पसंद होंगी लेकिन घरवालों को पसंद नहीं आती हैं।’
And Shilpa ji leaves Bigg Boss 18 House , It was a very sad moment for Karan and Chum, Vivian also cried a lot for Shilpa ji ( shilpa ji with karan & arjun , one last time in BB house ) pic.twitter.com/faqkUJZL99
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 15, 2025
रजत से कई बार हुई लड़ाई
रजत दलाल के बारे में बात करते हुए शिल्पा शिरोडकर ने ये तक कह दिया कि वह नहीं चाहती हैं कि जिंदगी में उन्हें किसी ऐसे इंसान के साथ रिश्ता रखना चाहिए। बता दें कि बिग बॉस 18 की जर्नी के दौरान रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर की कभी नहीं बनी। उनके काफी झगड़े हुए हैं, जिसमें कई बार रजत दलाल को गलत लहजे का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था।
यह भी पढ़ें: Shilpa Shirodkar के एविक्शन के 5 कारण, इस वजह से टूटा विनर बनने का सपना