---विज्ञापन---

‘ये थका देने वाला होता है…’ क्या Shilpa Shetty ने इस चीज से तंग आकर छोड़ दिया India’s Got Talent?

Shilpa Shetty Quits Reality Show India Got Talent: बॉलीवुड की ठुमका क्वीन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अब टीवी इंडस्ट्री का भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं। उन्होंने रियलिटी शोज जज करके एक अलग पहचान बनाई है जो शायद सिर्फ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के नाते उन्हें नहीं मिल पाती। अब लोग उन्हें बड़े पर्दे से […]

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 11, 2023 19:44
Share :
Shilpa Shetty Quits Reality Show India Got Talent
Image Credit: Google

Shilpa Shetty Quits Reality Show India Got Talent: बॉलीवुड की ठुमका क्वीन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अब टीवी इंडस्ट्री का भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं। उन्होंने रियलिटी शोज जज करके एक अलग पहचान बनाई है जो शायद सिर्फ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के नाते उन्हें नहीं मिल पाती। अब लोग उन्हें बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक हर जगह अपना प्यार देते हैं। टीवी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India Got Talent) में भी शिल्पा शेट्टी का जलवा देखने को मिलता है। हाल ही में उन्हें इस शो के 10वें सीजन में देखा गया। लेकिन फिर अचानक ऐसी खबरें सामने आईं कि एक्ट्रेस ने इस शो को अलविदा कह दिया है।

यह भी पढ़ें: Comedian Bharti Singh का 15 साल बाद बड़ा खुलासा, नेशनल लेवल शूटर बोलीं ‘जब प्रैक्टिस के लिए जाती थी…’

---विज्ञापन---

शो से गायब होने पर शिल्पा ने किया खुलासा

दरअसल, हाल ही में इस शो में उनकी गौर-मौजूदगी ने फैंस के मन में ये सवाल खड़े कर दिए कि कहीं शिल्पा ने शो तो नहीं छोड़ दिया। बता दें, जब से शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ की अनाउंसमेंट हुई है वो शो से नदारद हैं। अब आखिरकार एक्ट्रेस ने अपने शो से गायब होने पर खुलकर बात की है और खुद ही सच्चाई बता दी है। अपने लेटेस्ट मीडिया इंटरव्यू में शिल्पा ने इस शो के बारे में काफी कुछ बताया कि कैसे उन्होंने इस शो से एक बड़ी फैन फॉलोइंग हासिल की है।

Shilpa Shetty Quits Reality Show India Got Talent

Image Credit: Google

क्या शो से थक गईं एक्ट्रेस?

शिल्पा शेट्टी ने कहा, “टीवी मेरे फैंस से जुड़ने का एक बेहतरीन जरिया है। ये मेरा 30वां साल है और टीवी पर काम करने से मेरी पॉपुलैरिटी बढ़ी है। मैं इस मीडियम में भी एक पांव रख सवार रहना चाहती हूं।” हालांकि उन्होंने आगे ये भी कहा, “जब आप उस कुर्सी पर बैठे होते हैं तो ये काफी कंस्यूमिंग होता है, जब मैं घर पर होती हूं तो मैं इसे बंद कर देती हूं। एक दिन में 25 एक्ट देखना थका देने वाला होता है।”

---विज्ञापन---

जल्द रिलीज होगी शिल्पा की फिल्म

वहीं, बात अगर एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म की करें तो ‘सुखी’ रिलीज के लिए तैयार है। सुखी की कहानी एक हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। जो अपने परिवार और अपनी पहचान के बीच स्ट्रगल कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ कुशा कपिला (Kusha Kapila) और चैतन्य चौधरी (Chaitanya Choudhry) भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 11, 2023 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें