Shekhar Suman on Ranveer Allahabadia-Samay Raina: पिछले दिनों एक कंट्रोवर्शियल बयान को लेकर कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया सवालों के घेरों में हैं। दोनों ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में माता-पिता के बारे में आपत्तिजनक बातें की, जिसके बाद ये मामला काफी चर्चाओं में आ गया था।
कई राजनीतिक और मनोरंजन जगत के लोग इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब इस मुद्दे पर शेखर सुमन ने भी अपनी राय दी है। शेखर सुमन ने क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं।
शेखर सुमन ने मामले पर दी प्रतिक्रिया
इंसटेंट बॉलीवुड से बात करते हुए शेखर सुमन ने इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘इस तरह का समय आ गया है कि लोग अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर हर गंदी बात करने लगे हैं। माता-पिता के बारे में ऐसी गंदी और अभद्र बातें की जा रही हैं, जो समाज को पूरी तरह से अस्वस्थ कर देती हैं। ऐसे लोगों को देश से बाहर कर देना चाहिए और उन्हें फिर कभी वापस नहीं आना चाहिए।’ शेखर सुमन ने ये भी कहा कि ये स्थिति बेहद दुखद है, जहां लोगों ने रोस्ट कॉमेडी के नाम पर किसी भी सीमा को पार कर दिया है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
शेखर सुमन ने सरकार से की अपील
इसके अलावा शेखर सुमन ने सरकार से ये अपील की है कि इन जैसे शो और कंटेंट को बैन कर दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘बोलने की आजादी का ये मतलब नहीं है कि आप गालियों और अश्लीलता से भरपूर शो करें, जिन्हें देखकर पूरा देश बीमार महसूस करें। सरकार को इस मामले में तुरंत कदम उठाते हुए ऐसे शो को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए। इन लोगों को कहीं दूर भेज देना चाहिए, जैसे रंगून!’ शेखर सुमन ने ये बयान समाज में होने वाली अभद्र टिप्पणियों पर चिंता जताते हुए दिया, जो टीवी चैनलों पर खुलेआम प्रसारित हो रही हैं।
क्या था पूरा विवाद?
ये विवाद तब शुरू हुआ जब जनवरी 2025 में ट्यूब चैनल ‘बीयरबाइसेप्स’ के लिए मशहूर रणवीर अल्लाहबादिया ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में एक सवाल पूछते हुए नजर आए। रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी एक साथ संबंध बनाते हुए देखना चाहेंगे या फिर कभी इस स्थिति में शामिल होना चाहेंगे?” ये सवाल उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे लेकर काफी आक्रोश फैला। लोग इसे बेहद अश्लील और असंवेदनशील मानते हुए आलोचना करने लगे। बाद में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया।
समय रैना और रणवीर की हुई आलोचना?
समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के इस बयान ने देशभर में हंगामा मचा दिया है। कई लोग इसे अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर की गई गंदी टिप्पणी मान रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर हजारों प्रतिक्रियाएं आईं, जिनमें से ज्यादातर ने इस सवाल को अपमानजनक और असंवेदनशील बताया। इससे जुड़ी टिप्पणियों ने ये साबित कर दिया कि समाज में अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर गलत संदेश दिया जा रहा है, जो कि भविष्य में समाज को और अधिक विभाजित कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor के रिश्ते की खुली पोल, एक वॉलपेपर से हुआ दूध का दूध पानी का पानी