Shehnaaz Gill Badrinath: अभिनेत्री शहनाज गिल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस अक्सर लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को अपडेट करती रहती है। हाल ही में भी उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल, ये फोटोज एक्ट्रेस की बद्रीनाथ धाम की है। एक्ट्रेस ने हाल ही में बद्रीनाथ धाम से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिनमें वो भक्ति में लीन नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- Urfi Javed ने दिवाली पर किया धमाका, इस लुक में नजर आई फैशन दीवा
Shehnaaz Gill ने इंस्टाग्राम पर शेयर की लेटेस्ट फोटोज
शहनाज गिल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है। ये फोटोज एक्ट्रेस ने बद्रीनाथ धाम से शेयर की है, जिनमें वो भगवान विष्णु की भक्ति में लीन नजर आ रही है। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में हाथ जोड़ते हुए, पहाड़ और मंदिर का इमोजी शेयर किया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटोज छाई हुई है।
यूजर दे रहे ऐसा रिएक्शन
इतना ही नहीं बल्कि अब यूजर भी एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि बेहद सुंदर। दूसरे यूजर ने लिखा कि आप हमारी शाइनिंग स्टार हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि हर हर महादेव। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत खूबसूरत। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर एक्ट्रेस के पोस्ट पर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है शहनाज
बता दें कि शहनाज गिल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 16.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर शहनाज अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है। फैंस को भी एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियो खूब पसंद आते हैं और उन्हें खूब लाइक और शेयर भी करते हैं। बता दें कि शहनाज की एक्टिंग को फैंस खूब पसंद करते हैं। अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है।