---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कुछ निर्दयी लोग हमारे बच्चे…’ Shefali Jariwala के पति Parag Tyagi को किस बात पर आया गुस्सा?

Parag Tyagi Share Video: शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है, जो सिंबा की हेल्थ पर झूठी खबरें फैला रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 7, 2025 07:20
parag tyagi
पराग त्यागी ने सिंबा के साथ वीडियो शेयर किया। Photo Credit- Instagram

Parag Tyagi Share Video: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से उनकी फैमिली दुख के साए में घिर गई है। एक्ट्रेस के पति और एक्टर पराग त्यागी ने बीते दिन एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी जिससे साफ था कि वह अभी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं। बीते कुछ दिनों से एक और रूमर फैल रहा था कि एक्ट्रेस के जाने से उनके लाडले डॉग सिंबा की तबियत ठीक नहीं है। इन झूठी अफवाहों पर अब पराग त्यागी का रिएक्शन आया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया है कि उनका पेट डॉग ठीक है और अपनी मां लिए बेटे द्वारा की जाने वाली सभी रस्मों में भाग ले रहा है।

एक्टर ने शेयर किया वीडियो

पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर अपने पेग डॉग सिंबा के साथ मिलकर सड़कों पर खाना वितरित करते हुए देखा जा सकता है। एक बूढ़ी औरत पराग त्यागी और सिंबा को आशीर्वाद देती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्टर ने अपने चाहने वालों को बताया है कि उनका पेट डॉग सिंबा अपनी मां के अचानक चले जाने के बाद किए गए अनुष्ठानों में हिस्सा ले रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की याद में Parag Tyagi ने फिर लिखा इमोशनल पोस्ट, सदमे से उबर नहीं पा रहे एक्टर

वीडियो के साथ में दिया ये कैप्शन

उन्होंने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी दिया है जिसके साथ में उन रूमर्स पर ब्रेक लगाया है जिसमें लोग सिंबा की तबीयत को लेकर झूठी बात कर रहे थे। पराग त्यागी ने लिखा, ‘सिंबा बहुत खुश है। वह अपनी मां के लिए बेटे द्वारा की जाने वाली सभी रस्मों में हिस्सा ले रहा है। ये वीडियो उन लोगों के लिए है, जो हमारे बच्चे सिंबा के लिए सच में परेशान थे क्योंकि कुछ निर्दयी लोग हमारे बच्चे सिंबा की हेल्थ के बारे में झूठी खबरें फैला रहे थे जिससे झूठे लाइक और व्यू हासिल कर सकें।’

---विज्ञापन---

सिंबा को टहलाने पर हुए थे ट्रोल

पराग त्यागी ने आगे लिखा, ‘मैं उन सभी लोगों को थैंक्स कहना चाहता हूं जो सच में हमारे सिंबा को लेकर परेशान थे। भगवान आप सभी लोगों का भला करे।’ गौरतलब है कि जिस रात शेफाली जरीवाला का निधन हुआ था उसकी अगली ही सुबह पराग त्यागी को सिंबा को सड़क पर टहलाते हुए देखा गया था। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने एक्टर को काफी ट्रोल किया था

First published on: Jul 07, 2025 07:20 AM

संबंधित खबरें