Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला ने 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। अभी तक जो वजह निकलकर आई है उसमें बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट थी। इसके अलावा शेफाली एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट भी ले रही थीं। इस बीच उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने शेफाली जरीवाला के निधन पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कांटा लगा गर्ल के साथ आखिरी वक्त पर क्या-क्या हुआ था?
एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट पर बोलीं पूजा
एक्ट्रेस पूजा घई से इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि क्या शेफाली जरीवाला एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं? इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करना ठीक नहीं है लेकिन आप जानते हैं कि मैं दुबई में रहती हूं। सौभाग्य से मैं अब एक्ट्रेस नहीं हूं तो मुझे इसकी जरूरत नहीं लेकिन मुझे लगता है कि हर कोई इस ट्रीटमेंट को लेता है और मुझे ट्रस्ट है कि हर किसी को इसकी जरूरत है। ये बहुत ही नॉर्मल चीज है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
घर में थी सत्यनारायण की पूजा
पूजा घई ने खुलासा किया कि वह दुबई में रहती हैं लेकिन शेफाली जरीवाला के निधन पर वह मुंबई में थीं। उन्होंने कहा, ‘असल में जब अगले दिन हमें शेफाली को अंतिम संस्कार के लिए घर लाने की परमिशन दी गई तो मैंने देखा कि पूरा घर पूजा के लिए सजाया गया था। फैमिली और पराग त्यागी से पता चला कि उनके घर पर एक दिन पहले सत्यनारायण की पूजा थी। उसके बाद जो हुआ वह दिल दहला देने वाला था।’
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की वो ख्वाहिश, जो रह गई अधूरी; इंटरव्यू में किया था खुलासा
आखिरी वक्त पर चल रही थी नब्ज
पूजा ने आगे कहा, ‘उस रात शेफाली ने हमेशा की तरह रात का खाना खाया और अपने पति पराग से पालतू डॉग को टहलाने के लिए कहा। जब पराग डॉग को लेकर बिल्डिंग के कंपाउंड में गए तो हाउस हेल्पर का फोन पराग के पास गया। उसने कहा कि दीदी की तबीयत ठीक नहीं है। पराग ने तुरंत हेल्पर से कहा कि वह नीचे आकर डॉग को घुमाए जिससे वह ऊपर शेफाली के पास जा सकें। पराग ने जब ऊपर जाकर देखा तो शेफाली की नब्ज चल रही थी लेकिन आंखें नहीं खुल रही थीं। इसके बाद पराग तुरंत शेफाली को अस्पताल लेकर गए लेकिन रास्ते में ही शेफाली ने दम तोड़ दिया।’
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी नहीं
पूजा घई ने शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी बात की। उन्होंने कहा कि शेफाली की रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ नहीं है। अगर ऐसा होता तो पराग त्यागी को पुलिस की पूछताछ का सामना करना पड़ता। वह पहले से बहुत दुखी हैं। बता दें कि डॉक्टर ने शेफाली जरीवाला का दो बार पोस्टमार्टम करवाया था। साथ ही रिकॉर्डिंग कराई थी।