Shanavas Passed Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। मलयालम एक्टर शानवास का 71 की उम्र में निधन हो गया है। शानवास का फिल्म इंडस्ट्री से पुराना नाता है वो सुपरस्टार प्रेम नजीर के बेटे थे। वहीं एक्टर लंबे समय से किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो चंद घंटों में ही उनका निधन हो गया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर शानवास कौन थे?
यह भी पढ़ें: मशहूर साउथ एक्टर का निधन, फिल्म डायरेक्टर ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म
किडनी की समस्या से जूझ रहे थे एक्टर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शानवास किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, इलाज के दौरान उन्होंने प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। मलयालम सिनेमा में उनका बड़ा योगदान रहा है। उनके जाने से फैंस और उनके करीबियों को गहरा दुख पहुंचा है। एक्टर अपने करियर में 96 फिल्में देकर ऑडियंस को एंटरटेन कर चुके हैं।
इन फिल्मों में कर चुके काम
एक्टर शानवास ने साल 1981 में ‘प्रेमगीथंगल’ मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं मलयालम मूवीज के साथ-साथ एक्टर ने तमिल इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुके थे। उन्होंने ‘प्रेमगीथंगल’ के साथ-साथ ‘मौना रागम’, ‘मायलानजी’, ‘गानम’, ‘मनिथली’, ‘महाराजवु’, आजी’, ‘हिमाम’, ‘कोरीथारिचा नाल’ और ‘चित्राम’ जैसी फिल्मों में काम कर ऑडियंस का दिल जीता है।
प्रेम नीजर के बेटे थे शानवास
शानवास मलयालम सुपरस्टार प्रेम नीजर के बेटे थे। भारतीय सिनेमा में प्रेम नजीर को सबसे बड़े एक्टर के रूप में देखा जाता था। मलयालम सिनेमा में उन्होंने कई बेहतरीन मूवीज देखकर ऑडियंस का दिल जीता था। उन्होंने भारतीय सिनेमा को ‘मुराप्पेन्नु’, ‘इरुटिन्टे अथमवु’, ‘उद्योगस्थ’, ‘विरुन्नुकारी’, ‘कल्लिचेलम्मा’, ‘नाधि’, ‘सीआईडी नजीर’, ‘टैक्सी कार’, ‘अनुभवंगल पालीचकल’ और ‘अजाकुल्ला सलीना’ जैसी फिल्में दी हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर से मौत की दहलीज पर थे Netflix एक्टर! बोले- बस 6 महीने जिंदगी और…