बाबिल खान का वीडियो अभी तक चर्चा में बना हुआ है। अब बाबिल खान की टीम वीडियो पर सफाई दे चुकी है। इतना ही नहीं बाबिल ने जिन कलाकारों के नाम अपने वीडियो में रोते हुए लिए थे, उन्होंने भी अब बाबिल को खुलकर सपोर्ट किया है। अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव और राघव जुयाल ने सोशल मीडिया पर खुलकर बाबिल खान पर प्यार लुटाया है। वहीं, अब इस मामले पर ‘बिग बॉस’ फेम एक्टर शालीन भनोट का रिएक्शन आ गया है।
बाबिल को लेकर क्या बोले शालीन भनोट?
शालीन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और बाबिल खान की कंट्रोवर्सी पर टिप्पणी की है। शालीन भनोट ने एक नोट शेयर कर लिखा, ‘मुश्किल समय हर किसी की जिंदगी में आता है… तब साथ चाहिए होता है, ना कि मजाक। मैं बाबिल से मिला हूं और मुझे लगता है कि वो एक प्यारा लड़का है और मुझे लगता है कि अभी जो मीडिया ट्रायल हो रहा है, वो उसके लिए ठीक नहीं है। काश हर कोई चीजों को आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट ले जाने के बजाय पूरी तस्वीर को देखता!’
वायरल हुआ बाबिल को लेकर शालीन का बयान
अब शालीन भनोट का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शालीन का हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों प्यार से एक-दूसरे से मिलते हुए नजर आए थे। अब शालीन भनोट को भी बाबिल खान की चिंता हो रही है। आपको बता दें, जब इस विवाद ने तूल पकड़ा तो बाबिल खान की टीम ने इस वीडियो का सच एक स्टेटमेंट जारी कर बताया था।

Shalin Bhanot
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par का पहला पोस्टर आया सामने, Aamir Khan की फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील
तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया बाबिल का वीडियो
बाबिल खान की टीम ने बयान में रिवील किया कि वो बाबिल का मुश्किल दिन था। वीडियो को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है और जिन एक्टर्स के नाम बाबिल ने वीडियो में लिए थे, वो उनकी प्रशंसा कर रहे थे। टीम ने इस वीडियो को फेक बताया था। अब सेलेब्स बाबिल के इस स्टेटमेंट पर भी रिएक्ट कर रहे हैं।