---विज्ञापन---

Mukti की शादी के बाद भर आया बहन Shakti Mohan का दिल, इमोशनल नोट शेयर कर बोलीं- ‘मेरे दिल का एक टुकड़ा…’

Shakti Mohan Emotional Note: मशहूर कोरियोग्राफर शक्ति मोहन ने अब सोशल मीडिया पर अपनी बहन के लिए एक भावुक नोट शेयर किया है। हाल ही में मुक्ति शादी के बंधन में बंधी हैं। ऐसे में शक्ति काफी इमोशनल हो गई हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 11, 2023 12:55
Share :
Shakti Mohan Emotional Note
Image Credit: Instagram

Shakti Mohan Emotional Note: मशहूर एक्ट्रेस मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) की शादी की खबर ने सभी फैंस को हैरान कर दिया है। अचानक ही मुक्ति की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ गईं, इन्हें देखकर फैंस भी चौंक उठे। वहीं, एक्ट्रेस अपनी शादी पर बेहद खुशी नज़र आईं। पूरी मोहन फैमिली के चेहरे पर जो मुस्कान दिखी उसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि ये दिन उन सभी के लिए कितना बड़ा था। लेकिन इस खुशी के पल के साथ वो एहसास जो शक्ति (Shakti Mohan) को अपनी बहन की शादी में हुआ अब उसके बारे में उन्होंने एक नोट शेयर कर फैंस को बताया है। अपने बहन से अलग होकर अब शक्ति मोहन इमोशनल हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: Vrushika Mehta ने जिंदगी भर के लिए थामा बॉयफ्रेंड का हाथ, एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल

बहन की शादी पर इमोशनल हुईं शक्ति

शक्ति मोहन ने अब सोशल मीडिया पर अपनी लाड़ली बहन के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया है। इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस का भी मन भर आएगा और आंखें नम हो जाएंगी। दरअसल, अब शक्ति ने मुक्ति की शाद्दी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने अकाउंट से पोस्ट की हैं। इन फोटोज में दोनों बहनों का जो प्यार दिखाई दे रहा है उसेक बाद तो हर कोई इनपर अपना दिल हार बैठा है। किस तरह से शादी से पहले दोनों बहनें एक-दूसरे को गले लगाकर भावुक हो रही हैं ये लम्हा बेहतरीन तरीके से कैद किया गया है।

लिखा ये खास नोट

इसके अलावा एक फोटो में शक्ति ने अपने हाथ पर मुक्ति के नाम की मेहंदी लगाई है। उन्होंने अपनी उंगलियों पर गोलू लिखा है। इसे शेयर करते हुए शक्ति मोहन ने लिखा, ‘मेरा छोटी-सी गोलू की शादी हो गई। ऐसा लगता है जैसे मेरे दिल का एक टुकड़ा तुम्हारे साथ चला गया। मैं तुम्हारे और कुणाल ठाकुर के लिए बहुत खुश हूं। मेरी बेटर हाफ को अपना परफेक्ट मैच ढूंढ़ने के लिए बधाई। तुम्हारी जिंदगी खुशियों और आनंद से भरी रहे। मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी मुक्ति मोहन, हर चीज़ में मेरा साथी।’

मुक्ति ने यूं किया रिएक्ट

अब इस पोस्ट पर मुक्ति का रिएक्शन भी सामने आ गया है। अपनी बहन को हिम्मत देने के लिए उन्होंने एक बेहद स्वीट रिप्लाई किया है। मुक्ति ने अब इस पर पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘मैंने बाइक चलानी सीखी है दीदी, मैं सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर हूं! और तुम मेरे लिए मेहंदी लगाई है। मेहंदी उफ्फ्फ्फ़। आखिरी तस्वीर मेरा दिल ले गई।’ अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस भी इसपर जमकर रियेक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों बहनों के प्यार ने अब इंटरनेट यूजर्स को भी इमोशनल कर दिया है।

First published on: Dec 11, 2023 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें