---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या ‘King’ के बाद ‘कॉप’ बनकर पर्दे पर नजर आएंगे Shahrukh Khan? वायरल तस्वीर से उठे सवाल

Shahrukh Khan Viral Photo: शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह पुलिस की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 6, 2025 10:40
shahrukh khan in cop uniform next project viral photo users reacted
Shahrukh Khan File Photo

Shahrukh Khan Viral Photo: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का नाम जेहन में आते ही उनका रोमांटिक अंदाज याद आने लगता है। चार साल बाद जब उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की तो रोमांटिक छवि से हटकर एक्शन से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की। ‘पठान’ और ‘जवान’ इसका ताजा उदाहरण हैं। अब शाहरुख की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कॉप बनकर फिल्मी पर्दे पर तहलका मचा सकते हैं। फैंस शाहरुख खान को इस नए अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं लेकिन ये उनका कोई ऐड है या खास प्रोजेक्ट? इस पर सवाल उठ रहे हैं।

कॉप की यूनिफॉर्म में दिखे शाहरुख खान

जाहिर है कि शाहरुख खान अगले साल अपनी फिल्म ‘किंग’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में वह उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार में नजर आएंगी। इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख की पुलिस की वर्दी में एक तस्वीर सामने आई है, जिसे फिल्मफेयर ने शेयर किया है। तस्वीर में सुपरस्टार कॉप यूनिफॉर्म में एक बाइक पर बैठकर पोज दे रहे हैं। साथ ही तस्वीर पर ‘कमिंग सून’ लिखा हुआ है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pawan Singh का बिहार चुनाव पर बड़ा ऐलान, BJP के टिकट से लड़ने की अटकलें!

वायरल तस्वीर पर यूजर्स दे रहे रिएक्शन

शाहरुख खान की वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बज क्रिएट कर दिया है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये शाहरुख का कोई आने वाला प्रोजेक्ट है या फिर कोई ऐड या फिल्म है? सोशल मीडिया यूजर्स भी वायरल तस्वीर पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ बड़ा होने वाला है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कैस्ट्रोल का ऐड है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं देखने के लिए एक्साइटेड हूं।’

कब रिलीज होगी किंग?

गौरतलब है कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ अगले साल 2026 में रिलीज होने की चर्चा है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक बार फिर एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी मौजूद हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ‘किंग’ में पापा और बेटी की गहरी दोस्ती को दिखाया जाएगा। ये पहला मौका होगा जब शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फैंस भी इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 06, 2025 10:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें