मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Birthday) मंगलवार (11 अक्टूबर) को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें देश और दुनियाभर से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं।
वहीं बी-टाउन के सेलेब्स ने भी सदी के महानायक को अपने अपने तरीकों से बर्थडे विश किया। ऐसे में किंग खान ने भी बिग बी को एक खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan wishes Amitabh Bachchan Birthday) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने अमिताभ से क्या सीखा, साथ ही उनके स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना भी की। किंग खान ने बिग बी के साथ एक पुरानी वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें दोनों कहते दिख रहे हैं, “एक दूसरे से करते हैं प्यार हम।”
शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा, “इस महान व्यक्ति, अभिनेता, सुपरस्टार, पिता और अलौकिक से सीखने वाली एक बात यह है कि कभी भी पीछे न हटें…बल्कि सीखें…लेवल अप करें और बार-बार लॉन्च करें…हमेशा के लिए। आप हमेशा स्वस्थ रहें और हमारे पोते-पोतियों का भी मनोरंजन करें। लव यू सर।” साथ ही अमिताभ बच्चन को टैग भी किया।
One thing to learn from this great man, actor, superstar, father and superhuman is to never back away….instead learn….level up and launch again and again….forever. May you always be healthy and entertain our grand children also. Love you sir @SrBachchan pic.twitter.com/2biJ6bK9xU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 11, 2022
सोशल मीडिया पर एक्टर का ये पोस्ट फैंस का दिल जीत रहा है। साथ ही शाहरुख और अमिताभ को जोड़ी को लंबे समय से मिस कर रहे लोगों के लिए ये एक ट्रीट जैसा भी था। एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट किया, ‘एक फ्रेम में दो फेवरेट।’ जबकि दूसरे ने लिखा, “हम दोनों डॉन को फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं”।
शाहरुख और अमिताभ ने एक साथ कई फिल्में की हैं। इनमें मोहब्बतें (2000), कभी खुशी कभी गम (2001), वीर-ज़ारा (2004), पहेली (2005), और कभी अलविदा ना कहना (2006) शामिल हैं। हाल ही में शाहरुख ने अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित अमिताभ बच्चन की ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक कैमियो किया।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें