---विज्ञापन---

4 करोड़ में बनी Shah Rukh की फिल्म ने छापे 102 करोड़, चार बार रिजेक्ट करने के बाद किया रोल

This film was rejected 4 times by Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की वो ऐसी कौन सी फिल्म है जिसे उन्होंने 4 बार रिजेक्ट कर दिया लेकिन फिर जब काम किया तो सभी का दिल ही जीत लिया।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 4, 2025 11:21
Share :
This film was rejected 4 times by Shah Rukh Khan
This film was rejected 4 times by Shah Rukh Khan

This film was rejected 4 times by Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान ने कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म थी जिसे उन्होंने शुरू में चार बार नकार दिया था? ये वही फिल्म है जिसने शाहरुख को एक नई पहचान दिलाई और भारतीय सिनेमा का इतिहास बदल दिया। हम बात कर रहे हैं दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे यानी DDLJ की, जो आज भी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक मानी जाती है।

शाहरुख ने फिल्म को 4 बार किया मना

साल 1995 में जब शाहरुख खान को इस फिल्म में राज मल्होत्रा का किरदार निभाने का ऑफर आया, तो उन्होंने इसे नकार दिया था। उनका मानना था कि वो इस रोल को ठीक से नहीं निभा पाएंगे। दरअसल वो उस समय 30 साल के थे, जबकि फिल्म में राज का किरदार एक कॉलेज जाने वाले युवक का था, जो 18 साल का होना चाहिए था। शाहरुख ने ये फील किया कि वो इस उम्र के किरदार को सही से नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा वो एक्शन फिल्मों के प्रशंसक थे और रोमांटिक भूमिका में खुद को फिट नहीं समझते थे।

---विज्ञापन---

शाहरुख को बार-बार किया गया एप्रोच

लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने हार नहीं मानी। बार-बार उनके पास जाकर शाहरुख को राज के किरदार के लिए राजी किया। आखिरकार शाहरुख ने इस फिल्म में काम करने का फैसला लिया और ये उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का बजट सिर्फ 4 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ रुपये की कमाई की और 1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इस फिल्म ने शाहरुख खान को एक नई पहचान दिलाई और उन्हें रोमांस के बादशाह के तौर पर इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया।

---विज्ञापन---

टॉम क्रूज को लेना चाहते थे मेकर्स 

दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के निर्माता चाहते थे कि इस भूमिका के लिए हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को लिया जाए, लेकिन बजट की कमी के कारण वे उसे अफोर्ड नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने सैफ अली खान से संपर्क किया, लेकिन सैफ ने भी इस ऑफर को ठुकरा दिया। इसके बाद ये भूमिका शाहरुख खान को मिली, जो उनके करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ।

DDLJ की सफलता केवल बॉक्स ऑफिस तक सीमित नहीं रही। इस फिल्म का संगीत भी बेहद हिट हुआ और ये 90 के दशक की बहुत बड़ी हिट एल्बम बन गई। फिल्म ने कई पुरस्कार जीते, जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल है। आज भी ये फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh में होने वाली मौतों पर Jaya Bachchan के 5 विवादित बयान, शवों पर टिप्पणी से मचा हंगामा!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 04, 2025 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें