---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan ने ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया फैंस का हुजूम, मन्नत का भी करवाया दीदार

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मंगलवार को अपना 57वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर दुनियाभर से अभिनेता के लिए शुभकामनाएं भेजी गई। वहीं मुंबई स्थित उनके बंगले के बाहर भी फैंस भयंकर हुजूम देखने को मिला। अभी पढ़ें – Bigg Boss 16: Abdu Rozik बने घर के नए कप्तान, गौतम हुए घर से […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 3, 2022 22:19
Share :
Shah Rukh Khan ने ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया फैंस का हुजूम, मन्नत का भी करवाया दीदार
Shah Rukh Khan ने ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया फैंस का हुजूम, मन्नत का भी करवाया दीदार

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मंगलवार को अपना 57वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर दुनियाभर से अभिनेता के लिए शुभकामनाएं भेजी गई। वहीं मुंबई स्थित उनके बंगले के बाहर भी फैंस भयंकर हुजूम देखने को मिला।

अभी पढ़ें Bigg Boss 16: Abdu Rozik बने घर के नए कप्तान, गौतम हुए घर से बेघर

---विज्ञापन---

किंग खान ने भी उन्हें निराश ना करते हुए बालकनी में आकर उनसे मुलाकात की और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। इस बीच उन्होंने इस नजारे की एक झलक साझा करते हुए फैंस का शुक्रियाअदा (Shah Rukh Khan Thanks Fans) किया है। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें ड्रोन कैमरे से इस भीड़ को कैप्चर किया गया है।

इतना ही नहीं वीडियो में किंग के आलीशान बंगले मन्नत की एक झलक भी देखने को मिल रही है। वीडियो में शाहरुख अपने घर से बाहर निकलकर बालकनी में चढ़ते हैं और फिर सभी फैंस के लिए हाथ हिलाकर फ्लाइंग किस करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फोन में फैंस के साथ सेल्फी भी ली।

---विज्ञापन---

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, प्यार का सागर जिसे मैं देखता हूं। वहां मौजूद रहने और इस दिन को इतना खास बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। कृतज्ञता … और केवल प्यार आप सभी के लिए। बता दें, किंग खान के जन्मदिन पर दुबई स्थित बुर्जखलीफा भी उनके नाम से रौशन किया गया था।

अभी पढ़ें Bigg Boss 16: Tina Datta ने Shalin Bhanot के लिए बताई अपनी फीलिंग, Unseen Shot में हुआ खुलासा

 

बुर्जखलीफा हुआ रौशन

दुबई के बुर्जखलीफा (Burj Khalifa lights up on Shah Rukh Khan Birthday) से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके नाम से पूरी इमारत रौशन होती नजर आ रही है। इसमें लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे शाहरुख हैप्पी बर्थडे पठान वी लव यू।’ बुर्ज खलीफा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इसे साझा किया है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 03, 2022 04:19 PM
संबंधित खबरें