---विज्ञापन---

‘पहले बाप से बात कर…’, क्या शाहरुख ने समीर वानखेड़े को जवाब देने के लिए Jawan में बोला डायलॉग? पहली बार राइटर ने तोड़ी चुप्पी

Shah Rukh Khan film Jawan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस में पहले ही क्रेज देखने को मिल रहा था और बॉक्स ऑफिस पर किंग खान की फिल्म ने बेहद शानदार ओपनिंग की है। अपनी रिलीज के पहले दिन ही शाहरुख खान की […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 14, 2023 20:12
Share :
Shah Rukh Khan film Jawan
Shah Rukh Khan film Jawan

Shah Rukh Khan film Jawan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस में पहले ही क्रेज देखने को मिल रहा था और बॉक्स ऑफिस पर किंग खान की फिल्म ने बेहद शानदार ओपनिंग की है। अपनी रिलीज के पहले दिन ही शाहरुख खान की फिल्म ने 75 करोड़ का बेहद शानदार कलेक्शन किया।

वहीं, रिलीज के महज 6 दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच अब किंग खान की फिल्म ‘जवान’ के डायलॉग ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर’ पर समीर वानखेड़े का भी रिएक्शन सामने आया है। साथ ही फैंस ने इसे आर्यन की गिरफ्तारी के जवाब के तौर पर भी देखा है। इस बीच अब लेखक सुमित अरोड़ा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

यह भी पढ़ें- PM Modi को ट्रोल करने वालों पर भड़की Kangana Ranaut, अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden से जुड़ा मामला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘बाप से बात कर’ डायलॉग 

दरअसल, शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘जवान’ में एक डायलॉग बोलते हैं कि ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर’, जो फैंस को बेहद पसंद भी आया। किंग खान का ये डायलॉग अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।

मेरे मुंह से जो डायलॉग निकला वो था- बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर- सुमित

वहीं, अब इस पर एक इंटरव्यू में राइटर सुमित अरोड़ा ने कहा है कि मैं उस समय सेट पर था तो मुझे बुलाया गया और उस सिचुएशन को देखकर मेरे मुंह से जो डायलॉग निकला वो था- बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर। उस समय ऐसा लगा ये उस पल सबसे सही लाइन है कहने के लिए और ये फिट हो गई। एटली और एसआरके सर दोनों को ये सही लगा और सीन शूट किया गया।

ये लाइन कभी भी ड्राफ्ट में नहीं थी- सुमित अरोड़ा 

इसके आगे सुमित अरोड़ा ने कहा कि ये कहानी आपको फिल्म निर्माण के जादू का एहसास कराती है। ये लाइन कभी भी ड्राफ्ट में नहीं थी। SRK सर ने फिल्म में जो रोल निभाया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि ये लाइन हमेशा से वहां थी। हम सभी जानते हैं कि बिना किसी डायलॉग के ये एक शक्तिशाली क्षण बन जाता है।

कभी नहीं सोचा था कि ये लाइन इतनी बड़ी हिट बन जाएगी- सुमित 

इसके आगे उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान महसूस हुआ कि ये लाइन होनी चाहिए। शाहरुख सर ने जिस तरह इस डायलॉग को डिलीवर किया है उससे हमारे रोंगटे खड़े हो गए। कभी नहीं सोचा था कि ये लाइन इतनी बड़ी हिट बन जाएगी। एक राइटर सिर्फ अपनी लाइन लिख सकता है, लेकिन वो हिट होगा या नहीं ये कोई नहीं बता सकता।

First published on: Sep 14, 2023 07:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें