Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर किंग खान के फैंस ने मन्नत के बाहर जाकर एक्टर को बर्थडे विश किया।
हालांकि इस दौरान मन्नत के बाहर आए फैंस के मोबाइल फोन चोरी हो गए है और बीते दिन इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। वहीं, अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- अभी बहुत कुछ बाकी है… Shah Rukh Khan की Dunki के नए पोस्टर रिलीज
पुलिस ने तीन लोगों को किया अरेस्ट
दरअसल, मुंबई पुलिस ने कल ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की थी कि कल (2 नवंबर) ‘मन्नत’ के बाहर जमा हुए फैंस के 30 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी हो गए। चोरों ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए वहां जुटी भीड़ का फायदा उठाया। बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज- मुंबई पुलिस। वहीं, अब पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
#UPDATE | Three people arrested in connection with the theft of more than 30 mobile phones of fans gathered outside 'Mannat' on 2nd November. Nine mobile phones recovered from them.
The accused have been identified as Shubham Jamnaprasad, Mohd Ali and Imran. https://t.co/7kaEjPOFSm pic.twitter.com/12dRcctkb4
— ANI (@ANI) November 4, 2023
30 से अधिक मोबाइल फोन हुए थे चोरी
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2 नवंबर को ‘मन्नत’ के बाहर इकट्ठा हुए फैंस के 30 से अधिक मोबाइल फोन की चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से नौ मोबाइल फोन बरामद हुए। वहीं, आरोपियों की पहचान शुभम जमनाप्रसाद, मोहम्मद अली और इमरान के रूप में हुई है। साथ ही इस मामले में अभी जांच जारी है।
‘डंकी’ को लेकर चर्चा में शाहरुख खान
बता दें कि शाहरुख खान ने इस बार भी बेहद शानदार तरीके से अपने जन्मदिन को मनाया है। इतना ही नहीं बल्कि इन दिनों किंग खान अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ को लेकर भी खूब सुर्खियों में है। फैंस में भी इस फिल्म के लिए बेहद शानदार क्रेज देखने को मिल रहा है। देखने वाली बात होगी कि शाहरुख खान की ये फिल्म क्या कमाल करेगी। बता दें कि किंग खान की ये फिल्म इस साल क्रिसमस 2023 के मौके पर रिलीज होगी।