Shah Rukh Khan, Ajay Devgn and Akshay Kumar Notice: बॉलीवुड कई बड़े स्टार्स शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की परेशानियां बढ़ गई हैं। दरअसल, गुटखा कंपनियों का प्रमोशन करना तीनों स्टार्स को भारी पड़ रहा है। हाल में तीनों स्टार्स को क्रेंद की ओर नोटिस जारी किया गया है। सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो, केंद्र सरकार ने एक अवमानना याचिका का जवाब देते हुए इलाहाबाद कोर्ट की लखनऊ पीठ को सूचित किया कि उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को गुटखा कंपनियों के विज्ञापनों के संबंध में नोटिस जारी किया है।
इस मामले में केंद्र सरकार के वकील ने शुक्रवार को हाई कोर्ट को सूचित किया था कि इसी मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय भी सुनवाई कर रहा है और ऐसे में तत्काल याचिका खारिज की जानी चाहिए। दलील सुनने के बाद पीठ ने सुनवाई 9 मई, 2024 के लिए तय कर दी है। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की पीठ ने पहले केंद्र सरकार को याचिकाकर्ता के प्रतिनिधित्व पर फैसला लेने का निर्देश दिया था।
शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को पान मसाला का एड करना पड़ा भारी
◆ शाहरुख, अक्षय और अदय देवगन तीनों ही पदम सम्मान से सम्मानित हैं
---विज्ञापन---◆ याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता का कहना उनका ये कदम युवाओं के लिए सही नहीं
◆ इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ की अवमानना याचिका पर अब… pic.twitter.com/3o1u1pagt6
— News24 (@news24tvchannel) December 10, 2023
तीन स्टार्स के लिए जारी किया नोटिस
साथ ही उन्होंने यह तर्क दिया था कि उन एक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जो गुटखा कंपनियों के लिए विज्ञापन कर रहे थे। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि 22 अक्टूबर को सरकार को रिप्रेजेंटेशन दिया गया था, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव को नोटिस जारी किया था। शुक्रवार को डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने हाई कोर्ट को बताया कि केंद्र ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें: ‘सब कुछ किया..’, Aishwarya Rai को अनफॉलो करने वाली अफवाहों पर Big B ने कहा कुछ ऐसा!
Amitabh Bachchan ने भी उठाया था यह कदम
साथ ही अदालत को यह भी बताया गया कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक गुटखा कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा था, जिसके बाद भी उनका ये विज्ञापन फिर भी दिखाया जा रहा था। अमिताभ बच्चन के नोटिस में यह जानकारी दी गई थी कि कंपनी से एग्रीमेंट खत्म होने के बावजूद उन्हें विज्ञापन में दिखाया जा रहा है। इसको लेकर ही पान मसाला ब्रांड को बिग बी की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया था। हाई कोर्ट में अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के अधिवक्ता ने जानकारी दी।