Birthday Special: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से ऑडियंस के बीच में अपनी पहचान बनाई है. किसी-किसी ने तो अपनी पर्सनल लाइफ में भी बहुत कुछ झेला है, लेकिन इसके बाद भी वो अपने सपने को पाने में सफल रहे. आज हम एक ऐसे ही सितारे की बात कर रहे हैं जिनके सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया था. इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं मानी और अपने सपने को पूरा किया. आज उनका नाम बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शामिल है. हम बात कर रहे हैं सिंगर शान की. 30 सितंबर को शान अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको एक्टर की लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें बताते हैं.
क्या है रियल नाम?
मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्में शान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, दुनियाभर में उनकी काफी लंबी-चौड़ी फैन-फॉलोइंग है. बचपन से ही शान को सिंगिंग का बेहद शौक था. दरअसल शान के दादा जहर मुखर्जी एक जाने-माने सिंगर थे, जिनको देखकर ही शान ने संगीत में कदम रखा. शान का रियल नेम बहुत कम लोग जानते हैं, भले ही इंडस्ट्री में वो शान के नाम से मशहूर हों लेकिन उनका रियल नाम शांतनु मुखर्जी है.
यह भी पढ़ें: Singer Shaan Building Fire: महाराष्ट्र में मशहूर सिंगर की बिल्डिंग में लगी आग
17 की उम्र में करियर किया शुरू
शान जब 13 साल के थे तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. इसके बाद से शान ने अपना पूरा ध्यान सिंगिंग में ही लगा दिया था. शान ने महज 17 साल की उम्र में अपना पहला गाना फिल्म के लिए गाया था. साल 1989 में आई फिल्म ‘परिंदा’ के लिए सिंगर ने गाना गया था। इसके बाद उन्होंने आरडी बर्मन का गाना ‘रूप तेरा मस्ताना’ की रीमिक्स वर्जन गाया जिसे काफी पसंद भी किया गया था. इस गाने से शान को एक नई पहचान मिली थी. इसके बाद शान ने बैक टू बैक कई हिट सॉन्ग्स दिए जा आज भी ऑडियंस के फेवरेट हैं.
यह भी पढ़ें: Dunki से गायब दिखा Shaan का गाना ‘दूर कहीं दूर’, रिकॉर्ड और शूट होने के बाद क्यों फिल्म में नहीं मिली जगह?
इन फिल्मों में गाया गाना
शान ने ‘साथिया’, ‘लगान’, ‘लक्ष्य’,’हम तुम’, ‘भूल भुलैया’, ‘फना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी कई हिट फिल्मों में गाने गाकर अपनी नई पहचान बनाई. सिंगिंग के साथ-साथ शान ने टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो को भी जज किया है. इसमें ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’, ‘सारेगामापा’, ‘म्यूजिक का महा मुकाबला’ और ‘स्टार वॉयस ऑफ इंडिया’ जैसे शोज शामिल हैं. शान ने हिंदी गानों के अलावा बंगाली, उर्दू, तेलुगु, मराठी और कन्नड़ भाषा में भी सुपरहिट गाने गाए हैं.