---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

दुल्हन बनीं टीवी की ‘गोपी बहू’, जिया मानेक ने वरुण जैन संग लिए 7 फेरे; शादी की फोटोज वायरल

Gia Manek Wedding: साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस जिया मानेक शादी के बंधन में बंध गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 21, 2025 15:23
Photo Credit- Instagram

Gia Manek Wedding: टीवी के मशहूर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की पुरानी गोपी बहू शादी के बंधन में बंध गई हैं। जिया मानेक ने टीवी एक्टर वरुण जैन से सात फेरे लिए हैं। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की फोटो काफी वायरल हो रही हैं। जिया ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर अपने फैंस को शादी की खुशखबरी सुनाई है।

यह भी पढ़ें: Hina Khan से पहले दूसरे धर्म में शादी पर इन एक्ट्रेसेस पर भी उठी उंगलियां, आज तक खा रहीं लोगों की गालियां

---विज्ञापन---

फैंस को पोस्ट के जरिए सुनाई खुशखबरी

जिया मानेक लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई है। साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस ने टीवी के मशहूर एक्टर वरुण जैन संग 7 फेरे लिए हैं। वहीं जिया और वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटोज शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है।

कैप्शन में क्या लिखा?

कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ईश्वर की कृपा और अपार प्रेम के साथ हाथों में हाथ डाले और दिल से दिल मिलाकर हम नए जीवन में कदम रख चुके हैं। पहले हम दो दोस्त थे और अब पति-पत्नी बन गए हैं। हम अपने सभी प्रियजनों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं जिन्होंने इस दिन को इतना खास बनाया। अब हम श्रीमान और श्रीमती जिया और वरुण हैं।’

साउथ रीति-रिवाजों से की शादी

कपल की फोटोज को देखकर लग रहा है कि उन्होंने साउथ रीति-रिवाजों से शादी की है। जिया साउथ इंडियन ब्राइड के लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने येलो कलर की साड़ी पहनी है, इसके साथ ही गोल्ड की ज्वैलरी और बालों में गजरा लगाकर अपने ब्राइड लुक को कंप्लीट किया। जिया ने हाथों में रेड चूड़ा भी पहना हुआ है। वहीं उनके पति और टीवी एक्टर वरुण ने भी लाइट येलो कलर का आउटफिट कैरी किया।

यह भी पढ़ें: Ishqbaaaz की 2 एक्ट्रेसेस की हुई शादी, तीसरी की तैयारी और चौथी की दुल्हन बनने की आई बारी

First published on: Aug 21, 2025 11:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.