---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘Sarzameen’ का ट्रेलर रिलीज, इब्राहिम और पृथ्वीराज के बीच दिखा टकराव, परिवार के बीच उलझी नजर आईं काजोल

कायोज ईरानी के डायरेक्शन में बनी 'सरजमीन' एक देशभक्ति की कहानी है, जिसमें देशभक्ति की झलक देखने को मिलती है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान अहम किरदार निभा रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 4, 2025 16:42
Photo Credit- Utube

इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘सरजमीन’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। फिल्म के पहले लुक में ही इब्राहिम के दमदार अवतार ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा था और अब ट्रेलर ने फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ा दिया है। इस देशभक्ति ड्रामा में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक आर्मी फैमिली को तब मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ता है जब उनका बेटा अपने ही पिता के खिलाफ खड़ा हो जाता है।

खतरनाक अंदाज में नजर आए इब्राहिम 

ट्रेलर की शुरुआत एक गहरे और भावुक डायलॉग से होती है कि कुछ घाव इतने गहरे होते हैं कि जब तक उनका आखिरी निशान मिट नहीं जाता, तब तक दर्द बंद नहीं होता। इसके बाद पृथ्वीराज को एक सख्त और ईमानदार आर्मी अफसर के रूप में दिखाया गया है, जो अपने बेटे के रास्ते से दुखी है और कहता है कि वो उसके लिए शर्मिंदा है। इब्राहिम अली खान का किरदार बड़ा होकर एक आतंकवादी बन जाता है, जो देश में तबाही फैलाता है। ऐसे में पृथ्वीराज का किरदार कहता है कि उसके लिए देश सबसे पहले है और अगर जरूरत पड़ी तो वह अपने बेटे के खिलाफ भी जा सकता है। काजोल इस कहानी में एक मां के रूप में नजर आती हैं, जो अपने पति और बेटे के बीच की कड़वाहट को खत्म कर परिवार को एक रखने की कोशिश करती हैं।

---विज्ञापन---

फिल्म के बारे में

यह फिल्म इब्राहिम की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वे नेटफ्लिक्स की ‘नादानियां’ में नजर आए थे। ‘सरजमीन’ को धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है, और इसका निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है। फिल्म 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने शेयर किया ‘Heads of State’ का बीटीएस वीडियो, कैप्शन में लिखा- ‘इसे घर पर ना आजमाएं’

First published on: Jul 04, 2025 04:39 PM

संबंधित खबरें