Sara Ali Khan Shared Photos From Kashmir: हाल ही में अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है।
वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की है। अब एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस हाल ही में कश्मीर पहुंची है और वहां से उन्होंने बेहद खूबसूरत तस्वीरों को भी साझा किया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Sara Ali Khan ने कश्मीर से शेयर की खूबसूरत फोटोज
दरअसल, एक्ट्रेस सारा अली खान ने कश्मीर से कुछ फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही है। साथ ही फोटो में सारा बकरी पर भी प्यार लुटाती दिख रही है।
यह भी पढ़ें- Pooja Bedi Struggle: तलाक के बाद पूजा बेदी ने पति से नहीं ली फूटी कौड़ी, जानें एक्ट्रेस ने कैसे की बच्चों की परवरिश?
ब्लैक कलर की जैकेट पहनें नजर आई एक्ट्रेस
शेयर की गई फोटोज में सारा अली खान एक ब्लैक कलर की जैकेट पहनें नजर आ रही हैं, जिसमें अल्फाबेट्स लिखे हैं। वहीं, पहली फोटो में एक्ट्रेस चट्टान पर बैठकर अपना मुंह हाथ से छुपाती दिख रही है।
बकरी को प्यार करती दिखीं सारा
दूसरी फोटो की बात करें तो इसमें सारा बकरी को प्यार करती नजर आ रही है। तीसरी फोटो में एक्ट्रेस बकरी को गोद में लिए चुल्हे के पास बैठी हुई हैं। वहीं, चौथी फोटो में सारा अली खान छोटे- छोटे बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान छोटे-छोटे बच्चों के साथ एक चट्टान पर बैठी हैं।
सारा अली खान वर्क फ्रंट
फैंस को सारा अली खान की ये फोटोज बेहद पसंद आ रही है। वहीं, सभी इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। साथ ही फैंस खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं। वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान बहुत जल्द ही फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में सारा के साथ आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी जमेगी। वहीं, फैंस को भी एक्ट्रेस की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।