Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आई है। इस शो में कई मशहूर चेहरे नजर आने वाले हैं। टीवी, बॉलीवुड और ओटीटी वर्ल्ड से मेकर्स स्टार्स को चुन-चुनकर ला रहे हैं। इसी बीच अब खबर मिली है कि इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स को भी एंट्री मिल सकती है। अब 2 एक्ट्रेसेस के नाम इस सीजन के लिए सामने आ रहे हैं, जो पहले ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, संभावना सेठ और सपना चौधरी को भी ‘बिग बॉस सीजन 19’ का ऑफर मिला है।
संभावना सेठ और सपना चौधरी की होगी ‘बिग बॉस’ में वापसी?
संभावना सेठ और सपना चौधरी दोनों ही मशहूर डांसर हैं। संभावना सेठ भोजपुरी गानों पर जबरदस्त डांस कर फेमस हुई हैं, तो सपना चौधरी तो हरियाणा की शान हैं। हरियाणा का जिक्र होते ही लोगों को सबसे पहले सपना चौधरी की याद आ जाती है। यानी इन दोनों ने अपने ठुमकों से पूरे देश का दिल जीता हुआ है। अब एक बार फिर ये दोनों ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री लेकर सभी को एंटरटेन कर सकती हैं।
एक्स कंटेस्टेंट्स को मिला ऑफर
आपको बता दें, संभावना सेठ ‘बिग बॉस सीजन 2’ में कंटेस्टेंट बनकर आई थीं। उस सीजन को सलमान खान नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। नेशनल टीवी पर संभावना की एक बेहद स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी देखने को मिली थी। वो इस शो के बाद अपने चिड़चिड़े नेचर के लिए और चिल्लाने के लिए मशहूर हो गई थीं। दूसरी तरफ सपना चौधरी को ‘बिग बॉस सीजन 11’ में नजर आई थीं। इस दौरान सपना को सलमान खान के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: कौन हैं हिबा नवाब? जिनके लिए खुले ‘बिग बॉस सीजन 19’ के द्वार
दोनों हैं मशहूर डांसर्स
सपना चौधरी ने नेशनल टीवी पर कई ऐसी बातें कह दी थीं, जिसके लिए उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी। बड़ी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद सपना चौधरी ये शो जीत नहीं पाईं। अब अगर इस बार ये दोनों ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री लेती हैं, तो खूब बवाल और एंटरटेनमेंट हो सकता है। दोनों ही गजब की डांसर्स हैं और लोगों को अपने इशारों पर नचाना भी जानती हैं।










