---विज्ञापन---

सुसाइड अटैंप्ट, अश्लील डांस, गुप-चुप शादी, पर्दे पर Madam Sapna के दिखेंगे ये विवाद

Madam Sapna Biopic Announcement: फेमस डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी की बायोपिक फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सपना के संघर्ष की कहानी को दिखाया जाएगा।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Sep 4, 2024 20:59
Share :
Madam Sapna Biopic Announcement
Madam Sapna Biopic Announcement

Madam Sapna Biopic Announcement: हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी की बायोग्राफी अब फिल्मी पर्दे पर दर्शकों के लिए बन रही है। उनकी बायोपिक ‘मैडम सपना’ का टीजर हाल ही में जारी किया गया है, जिस फिल्म में उनके संघर्ष और सफलता की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। इस टीजर के साथ ही इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़ी कुछ बातें।

सपना चौधरी की बायोपिक में संघर्ष की कहानी

टीजर का पहली झलक काफी इम्पैक्टफुल लग रही है, जिसमें सपना चौधरी के अलग-अलग वीडियो क्लिप्स शामिल किए गए हैं। ये टीजर एक डॉक्यूमेंट्री की तरह लग रहा है, जो उनके जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दर्शाता है। सपना ने इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा कि ये बायोपिक सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि उनके संघर्ष, सपनों और उन कठिन रास्तों की कहानी है जिन्हें उन्होंने पार किया है। उन्होंने अपने फैंस से समर्थन की अपील की है। सपना ने फैंस से कहा है कि जैसे ही उनकी कहानी स्क्रीन पर आएगी, उन्हें और ज्यादा प्यार और प्रोत्साहन की जरूरत होगी।

---विज्ञापन---

महेश भट्ट के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 

‘मैडम सपना’ को शाइनिंग सन स्टूडियो के तहत बनाया जा रहा है, जिसमें महेश भट्ट का निर्देशन और विनय भारद्वाज और रवीना ठाकुर का प्रोडक्शन है। फिलहाल फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, सपना चौधरी ने अपने एक पोस्ट में फिल्म की संभावित रिलीज का साल 2025 बताया है।

---विज्ञापन---

सपना ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी 

सपना चौधरी ने अपनी बायोपिक का अनाउंसमेंट करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों और कठिनाइयों के बारे में खुलासा किया, ये बताते हुए कि उनका सफर कभी भी आसान नहीं रहा, सपना ने आगे अपने फैंस को कहा कि वो अपनी कहानी बताना चाहती हैं, न सिर्फ खुद के लिए बल्कि उन सभी के लिए जो अपनी लड़ाइयों से उबर कर सफलता की ओर बढ़े हैं। सपना ने अपने फैंस से इस सफर का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद कहा और उनसे समर्थन को बनाए रखने की अपील की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना ने की थी सुसाइड करने की कोशिश

आपको बता दें सपना चौधरी की पहचान उनकी शानदार डांसिंग से है, लेकिन उनकी जिंदगी का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। सपना को अपना घर चलाने के लिए बेहद कम उम्र में ही डांस शोज करने पड़े थे। वो अच्छा डांस करती थीं और अपनी इसी प्रतिभा को उन्होंने अपना प्रोफेशन भी बना लिया। हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया जब सपना चौधरी को लोग अश्लील डांस करने का आरोप लगाने लगे। एक बार उन्होंने सुसाइड कर करने की कोशिश की। बस इसी कहानी को अब सपना बड़े पर्दे पर लेकर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: शादी-शुदा एक्ट्रेस ने पति को दिया धोखा, हीरो संग रोमांस कर उसी के साथ भागी अभिनेत्री, पहचाना कौन?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Sep 04, 2024 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें