---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

वो एक्टर जो कभी था गुमनाम, एक्टिंग छोड़ ढाबे पर किया काम; फिर रोहित शेट्टी की फिल्म से चमकी किस्मत

बॉलीवुड का वो सितारा जिसने एक्टिंग छोड़ ढाबे पर काम किया था. लोगों के बीच गुमनामी की जिंदगी भी जी और बाद में रोहित शेट्टी की फिल्म से कमबैक कर छा गए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 5, 2025 11:55
Sanjay mishra birthday special, sanjay mishra birthday, sanjay mishra
फिल्मों में छाने के बाद भी रहे गुमनाम, कभी एक्टिंग छोड़ ढाबे पर भी किया काम

फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम एक्टर्स हुए हैं जिन्होंने सीरियस एक्टिंग से लेकर अपनी कॉमेडी से ऑडियंस के दिल पर छाप छोड़ी. इमोशनल सीन हो या फिर कॉमेडी इन सितारों ने बखूबी हर सीन में जान डाली है. आज हम ऐसे ही एक सितारे के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से ऑडियंस को हंसाया है. इसके बाद भी एक समय था जब वो गुमनामी की जिंदगी जीने लगे थे. जी हां हम बात कर रहे हैं संजय मिश्रा (Sanjay Mishra Birthday) की. कल यानी 6 अक्टूबर को एक्टर अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें बताते हैं.

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से की पढ़ाई

बिहार के दरभंगा में जन्में संजय मिश्रा का बचपन बेहद साधारण गुजरा है. संजय के पिता प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो में एक सरकारी कर्मचारी थे. पिता के ट्रांसफर के बाद संजय अपनी फैमिली के साथ बनारस में आकर बस गए थे. बनारस के बाद उनके पिता दिल्ली में चले गए और दिल्ली में जाने के बाद संजय मिश्रा ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बारे में सुना और उन्होंने वहां एडमिशन ले लिया. संजय मिश्रा ने 3 साल तक एक्टिंग सीखी और उन्होंने इसके बाद फिल्मों में आने के बारे में सोचा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 थिएटर के बाद किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज? ट्रेलर में ही मिला हिंट

लोगों के बीच रहे गुमनाम

संजय ने साल 1995 की फिल्म ‘ओह डार्लिंग! ये है इंडिया!’ से फिल्म इंडस्ट्रीमें कदम रखा. इसके बाद राजकुमार, सत्या, दिल से, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, अलबेला, साथिया जैसी फिल्मों में काम किया. संजय मिश्रा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कई सारी फिल्मों में काम करने के बाद भी लोग मेरा नाम नहीं जानते थे. संजय ने एक किस्सा भी शेयर किया था उन्होंने कहा कि एक बार में बस स्टैंड पर खड़ा था और एक शख्स मेरे पास आकर बोला कि आप राजपाल यादव हो ना, मैंने आपकी ‘भूल-भुलैया’ देखी है. इसके बाद मेरा रिएक्शन काफी शॉकिंग था. फिल्में करने के बाद भी मैं लोगों की नजरों में गुमनाम ही था.

यह भी पढ़ें: कभी नुक्कड़ पर बेचा पान फिर एक्टिंग छोड़ ढाबे पर किया काम, 100 फिल्मों के बाद इस मूवी से बदली Sanjay Mishra की किस्मत

इस फिल्म से किया कमबैक

एक समय था जब संजय एक्टिंग छोड़ ढाबे पर खाना बनाने का काम करने लगे थे. दरअसल संजय ने खुद ही रिवील किया था कि एक समय था जब मेरी तबीयत बहुत खराब हो गई थी और वो अस्पताल में भर्ती थे, जैसे ही वो घर आए तो उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद एक्टर टूट गए थे और उन्होंने परिवार और एक्टिंग को छोड़ दिया था और ऋषिकेश जाकर बस गए थे. वहां पैसा कमाने के लिए उन्होंने ढाबे पर काम किया था. इसके बाद रोहित शेट्टी ने उन्हें खोजा था और ‘ऑल द बेस्ट’ मूवी से उनका कमबैक हुआ. इस मूवी से संजय का करियर ट्रैक पर आ गया था.

First published on: Oct 05, 2025 11:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.