Sanjay Leela Bhansali Won 69th National Film Awards: नई दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (69th National Film Awards) भारत सरकार के फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा आयोजित किया जाता है। इस पुरस्कार समारोह में कई अभिनेताओ, अभिनेत्रियों और निर्माता-निर्देशकों और फिल्मों को अवॉर्ड्स से नवाजा गया। इन्हीं में से एक सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या राए बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे बड़े कलाकारों के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) हैं।
पिछले साल 2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। साथ ही फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अभिनय ने सभी को हैरान कर दिया था, जिसको काफी पसंद किया गया था। 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (69th National Film Awards) में संजय लीला भंसाली ने 7वीं बाद नेशनल अवार्ड अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora से ब्रेकअप कर इस एक्ट्रेस संग Arjun Kapoor ने जोड़ा रिश्ता? एक्ट्रेस बोली – मेरी मम्मी ना पढ़ ले…
7वीं बार Sanjay Leela Bhansali ने जीता नेशनल अवार्ड
इसके साथ ही ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) 7 बार नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुके हैं। इससे पहले संजय लीला भंसाली ने साल 2002 में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘देवदास’ के लिए लोकप्रिय फिल्म का अवॉर्ड जीता था।
इन फिल्मों के लिए मिल चुका है राष्ट्रीय पुरस्कार
इसके बाद साल 2005 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की ‘ब्लैक’ को हिंदी में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला था। साल 2014 में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की ‘मैरी कॉम’ के लिए भी लोकप्रिय फिल्म का अवॉर्ड जीता था और साल 2015 में भी एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से पहले कई फिल्मों के लिए मिला है अवॉर्ड
इसके अलावा साल 2018 में ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ‘पद्मावत’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। वहीं, अब साल 2023 में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड हासिल किया है।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को मिले थे कई अवॉर्ड
संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 5 मुख्य कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इस फिल्म के लिए संजय लीला ने बेस्ट एडिटिंग का भी अवॉर्ड जीता। इसके अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।
इसके साथ ही फिल्म ने संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए और उत्कर्षिनी वशिष्ठ और प्रकाश कपाड़िया के लिए बेस्ट डॉयलोग के अवॉर्ड से नवाजा गया। साथ ही साथ प्रीतिशील सिंह डिसूजा को बेस्ट मेकअप के लिए भी अवॉर्ड मिला।