---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

संजय खान की पत्नी जरीन कतरक का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Zarine katrak Passes Away: एक्टर संजय खान की पत्नी और जायद खान की मां को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. एक ही दिन में ये बॉलीवुड को दूसरा झटका लगा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 7, 2025 13:09
Zarine katrak Passes Away
जरीन कतरक का निधन (Photo- News24 GFX)

Zarine katrak Death: साल 2025 में एक के बाद एक मौत की खबरों से लोग सहम गए हैं. बीते दिन ही एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित के निधन की खबर आई थी. अभी उनकी मौत के गम से लोग उबर पाते कि दूसरी बुरी खबर भी सामने आ गई है. ये एक ही दिन में इंडस्ट्री को दूसरा बड़ा झटका है. एक्टर संजय खान की पत्नी और जायद खान की मां जरीन खान का निधन हो गया है. उन्होंने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस खबर के बाद इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.

संजय खान की पत्नी जरीन कतरक ने शुक्रवार, 7 नवंबर की सुबह मुंबई में अपने घर पर आखिरी सांस ली. जरीन के परिवार में पति और बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जायद खान हैं. उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दुख व्यक्त करने लगे हैं साथ ही श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं. वीरल बयानी ने पोस्ट शेयर करके जरीन कतरक की मौत की जानकारी दी है. इस पोस्ट में जरीन की मौत की वजह के बारे में भी बताया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कोई पछतावा नहीं…’, सनी देओल की इस एक्ट्रेस ने पहली बार ऋषि कपूर संग दिया था बिकिनी सीन, हो गई थीं नर्वस

वीरल बयानी की पोस्ट

वीरल बयानी की पोस्ट में करीबी सूत्रों के हवाले से जानकारी शेयर की गई है कि जरीन कतरक की मौत उम्र से जुड़ी बीमारियों की वजह से हुई है. इतना ही नहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि उन्हें अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके चलते वह दुनिया को अलविदा कह गईं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मेरा चेहरा पकड़ा और…’, मौनी रॉय ने शेयर किया डरावना किस्सा, बोलीं- ‘मैं डर गई और कांपने लगी’

जरीन कतरक के बारे में

बहरहाल, अगर जरीन कतरक के बारे में बात की जाए तो 60-70s के दशक की फेमस एक्ट्रेस और मॉडल थीं. उन्होंने ‘तेरे घर के सामने’ (1963) में काम किया था. इसमें वह देव आनंद के साथ दिखी थीं. इसके अलावा ‘एक फूल दो माली’ में भी उन्होंने बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी काम किया था. आपको बता दें कि जरीन फैशन इंडस्ट्री का भी जाना पहचान नाम रही हैं. वह इंटीरियर डिजाइनर थीं. यही नहीं, जरीन कतरक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं. जब उन्होंने साल 1966 में संजय खान के साथ शादी की थी तो काफी लाइमलाइट में रही थीं.

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल के घर गूंजी किलकारी, घर आया नन्हा मेहमान, कैटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म

First published on: Nov 07, 2025 01:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.