Sanam Teri Kasam: हिंदी सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ इन दिनों थिएटर्स में लोगों को अपना दीवाना बना रही है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक फिल्म की चर्चा हो रही है। इंटरनेट पर लोग इस फिल्म के सीन्स और गानों पर रील्स बना रहे हैं। हर कोई फिल्म के बारे में चर्चा करता नजर आ जाता है। लोगों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है और रि-रिलीज के बाद से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस बीच अब फिल्म ने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आइए जानते हैं क्या?
फिल्म ‘सनम तेरी कसम’
गौरतलब है कि फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और लोगों में इसके लिए अलग ही क्रेज देखा जा रहा है। साथ ही फिल्म के गाने भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इस बीच आपको बता देते हैं कि फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का गाना ‘सनम तेरी कसम’ मूवी की रि-रिलीज के बाद भारत में तीसरा सबसे अधिक स्ट्रीम किया जाने वाला गाना बन गया है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
‘सनम तेरी कसम’ का टाइटल ट्रैक
फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के टाइटल ट्रैक ‘सनम तेरी कसम’ गाने को भारतीय लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। इस वक्त ये गाना स्पॉटिफाई पर तीसरा सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला गाना बन चुका है। बता दें कि इस गाने को अंकित तिवारी और पलक मुच्छल ने अपनी आवाज दी है। वहीं, हिमेश रेशमिया ‘सनम तेरी कसम’ के म्यूजिक कंपोजर हैं।
रि-रिलीज पर अच्छी खासी कमाई
इसके साथ ही अगर इस फिल्म की बात करें तो इसे भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। गौरतलब है कि फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ साल 2016 में रिलीज की गई थी। वहीं, अब लोगों की डिमांड पर इसे फिर से रिलीज किया गया है और ये फिल्म अपनी रि-रिलीज पर अच्छी खासी कमाई भी कर रही है। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन लीड रोल में हैं।
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन
फिल्म में हर्षवर्धन राणे (इंदर परिहार) और मावरा होकेन (सरस्वती पार्थसारथी) की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के सभी गाने बेहद कमाल के हैं। साथ ही इस फिल्म के कुछ सीन भी ऐसे हैं, जो किसी को भी इमोशनल कर सकते हैं। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म और कितने रिकॉर्ड बनाती है?
यह भी पढ़ें- Mamta Kulkarni को किसने दिए थे 2 लाख रुपये? महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने के बाद किया खुलासा