Sana Khan Birthday Special: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी सना खान ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। सना ने 2005 में आई फिल्म ‘ये है हाई सोसाइटी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘हल्ला बोल’, ‘वजह तुम हो’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया। वो रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 6’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। सना को फेम 2012 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के छठे सीजन से मिला था जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म ‘जय हो’ में कास्ट किया था। सना खान का नाम कई कंट्रोवर्सीज से भी जुड़ा रहा है। सना ने 2020 में फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ एक नई शुरुआत की थी। आइए आपको बताते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स।
कैसे की करियर की शुरुआत
सना खान ने 18 साल की उम्र में अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था। उन्होंने 5 अलग- अलग भाषाओं में 18 फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो 50 से ज्यादा एड फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं। साल 2006 में, सना खान ने तमिल फिल्म ‘ई’ में एक आइटम नंबर के साथ तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा था। सना के काम को फिल्म ‘जय हो’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में खूब सराहा गया था। इसके अलावा 2016 में आई फिल्म ‘वजह तुम हो’ में उन्होंने बोल्ड सीन्स से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। हालांकि, सना ने 2020 में इस फेम को छोड़ स्पिरिचुअलिटी का रास्ता अपनाया।
ये भी पढ़ें:- Yuzvendra Chahal पर क्यों भड़कीं एक्स वाइफ Dhanashree? ‘शुगर डैडी’ टी-शर्ट पर कसा तंज
सना खान कंट्रोवर्सी
सना खान का नाम 2007 में आए एक अंडरवियर ब्रांड के ऐडवरटाइजमेंट की कंट्रोवर्सी में जुड़ा था। इस ऐडवरटाइजमेंट पर लोगों ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद सरकार ने इसे बैन कर दिया। इसके बाद साल 2013 में उन पर 15 साल की बच्ची को किडनैप करने का आरोप लगा था जिसने उनके कजिन से शादी करने से इंकार कर दिया था। साल 2014 में सना और उनके एक्स बॉयफ्रेंड इस्माइल खान को मीडिया सलाहकार को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। साल 2016 में उनपर शो जश्न- ए-उम्मीद में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
सना की पर्सनल लाइफ
सना खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सना ने इस इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। लेकिन साल 2020 में इस फेम को छोड़कर एक नया रास्ता चुना उन्होंने स्पिरिचुअलिटी का रास्ता अपनाया। उन्होंने साल 2020 में अनस सईद से शादी की थी। सना अब दो बच्चों की मां हैं। उन्होंने साल 2023 में बेटे तारिक जमील को जन्म दिया और 2025 में दूसरे बेटे को जन्म दिया। इसके अलावा सना ने शादी से पहले कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस को डेट किया था जिसपर सना ने चीटिंग और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे।
ये भी पढ़ें:-‘किसी ने कसकर पकड़ा कुछ…’, Bharti Singh के साथ बस में छेड़खानी, दूध वालों ने किया था बैड टच