एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पिछले काफी वक्त से डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि नागा चैतन्य से तलाक के बाद उनकी जिंदगी में फिर से प्यार लौट आया है। वह कथित तौर पर फिल्ममेकर राज निदिमोरु को सीक्रेटली डेट कर रही हैं। बीते दिनों ये खबरें भी आईं कि सामंथा और राज लिव इन में रहने पर विचार कर रहे हैं। इन खबरों ने गॉसिप गलियारों में आते ही बज क्रिएट करना शुरू कर दिया। अब एक्ट्रेस के मैनेजर ने लिव इन में रहने वाली खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।
लिव इन रूमर्स पर मैनेजर ने दिया रिएक्शन
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा रुथ प्रभु के मैनेजर ने उनके और राज राज निदिमोरु के लिव इन में रहने की खबरों पर रिएक्शन देते इसे ‘अफवाह’ बताया है। उन्होंने बिना कुछ ज्यादा कहे सिर्फ एक शब्द में इन रूमर्स पर ब्रेक लगा दिया और दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Kriti Kharbanda के लिए फोटोग्राफर बने Pulkit Samrat, पैप्स से कैमरा लेकर खींचने लगे तस्वीरें
क्यों आई थी लिव इन की खबरें?
पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया था कि सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु एक घर की तलाश कर रहे हैं। दोनों लिव इन में रहने की सोच रहे हैं। सूत्र की ओर से दावा किया गया था कि दोनों ही लिव इन में रहने के लिए सीरियस हैं। सूत्र ने कहा था कि ‘सामंथा और राज एक साथ रहने पर विचार कर रहे हैं। वह प्रॉपर्टी खोज रहे हैं। उनका इरादा एक साथ रहने का है और वह इस दिशा में काम कर रहे हैं।’
2022 में वाइफ को दे दिया था तलाक
पोस्ट में आगे यह स्पष्ट भी किया गया कि राज निदिमोरु ने साल 2022 में अपनी एक्स वाइफ श्यामाली को तलाक दे दिया था। वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में काम करने के दौरान वह और सामंथा एक-दूसरे के करीब आ गए थे। वहीं राज को उनकी बेटी के साथ देखे जाने की खबरें भी झूठी निकलीं। बताया गया है कि राज की कोई बेटी नहीं है। वह उनके सह-निर्देशक कृष्णा डीके की बेटी है।