---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kriti Kharbanda के लिए फोटोग्राफर बने Pulkit Samrat, पैप्स से कैमरा लेकर खींचने लगे तस्वीरें

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा हाल ही में पब्लिक प्लेस पर नजर आए। इस दौरान जब पैपराजी कपल की तस्वीरें लेने आए तो पुलकित ने खुद ही कैमरा लेकर वाइफ कृति की तस्वीरें क्लिक करनी शुरू कर दीं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 15, 2025 13:00
pulkit samrat become photographer for wife kriti kharbanda video viral
Pulkit Samrat And Kriti Kharbanda.

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा इंडस्ट्री के क्यूट कपल में से एक हैं। दोनों आज ही के दिन शादी के बंधन में बंधे थे। 15 मार्च, 2025 को इस कपल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी, जिसमें सिर्फ फैमिली और करीबी लोग ही शामिल हुए थे। पुलकित और कृति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक्टर अपनी वाइफ के लिए फोटोग्राफर बन गए। वीडियो में वह पैपराजी के साथ में खड़े होकर खुद कृति खरबंदा की तस्वीरें क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों का ये क्यूट मोमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वाइफ के लिए फोटोग्राफर बने पुलकित

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कृति कार के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं। उन्होंने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी है। वहीं पुलकित सम्राट सामने खड़े होकर कैमरे से उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं। दरअसल, एक्टर ने अचानक पैप्स का कैमरा लिया और कृति के लिए फोटोग्राफर बन गए। उनका ये अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहा है। वहीं कृति पोज देते हुए ब्लश करती हुई दिखाई दे रही हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf की OTT रिलीज पोस्टपोन! क्याें विवादों में उलझी राजकुमार राव की फिल्म?

रैप-अप पार्टी में पहुंचा था कपल

कपल का ये क्यूट मोमेंट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं कृति की कई सारी तस्वीरें क्लिक करने के बाद पुलकित ने पैपराजी को कैमरा वापस कर दिया। उनके आसपास मौजूद लोग भी इस पल को देखकर मुस्कुराने से खुद को रोक नहीं पाए। पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा कथित तौर पर अपकमिंग वेब सीरीज ‘ग्लोरी’ के लिए रैप-अप पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे।

इस फिल्म में नजर आएंगे पुलकित

इससे पहले पुलकित सम्राट ने ऑन-सेट केक कटिंग करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। एक्टर के प्रोजेक्ट ‘ग्लोरी’ के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी मौजूद नहीं है। फिलहाल पुलकित अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस कॉमेडी फिल्म को धीरज कुमार ने बनाया है जिसके जरिए कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। ये फिल्म 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

First published on: May 15, 2025 01:00 PM

संबंधित खबरें