Salman Khan First Look: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अब हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने जा रहे हैं। सलमान खान एक हॉलीवुड फिल्म में कैमियो करने जा रहे हैं उनका कैमियो लुक हाल ही में लीक हो गया है और इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म में सलमान खान एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे और उनके लुक ने उनके फैन्स के बीच उनकी हॉलीवुड में एंट्री को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
सलमान खान का फर्स्ट लुक हुआ वायरल
सलमान खान का जो लुक लीक हुआ है, उसमें वो अपने सिग्नेचर स्टाइल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वो सफेद कोट और पैंट के साथ नीले रंग की शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर एक गंभीर और एक्शन-ओरिएंटेड लुक है, जो फिल्म के थ्रिलर प्लॉट को पूरी तरह से सूट करता है। सलमान खान का ये लुक एक्शन थ्रिलर फिल्म के सेट से लीक हुआ है, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म ‘द सेवन डॉग्स’ हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
LATEST: Megastar #SalmanKhan In Saudi Arabia For Shooting His Special Appearance In Hollywood Movie.💥 @BeingSalmanKhan #Sikandar pic.twitter.com/ZGxfBa1JVL
— I’m Jⱥy ♛ (@iBeing_Jay) February 18, 2025
---विज्ञापन---
सलमान के रोल को लेकर कोई जानकारी नहीं
फिल्म में सलमान खान के रोल को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके किरदार को बेहद खास और प्रभावशाली तरीके से फिल्माया गया है। ये फिल्म खासतौर पर वैश्विक दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है और कहा जा रहा है कि सलमान के सीन मध्य-पूर्व में भी काफी अहम भूमिका निभाएंगे।
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए सऊदी अरब के अल-उला स्टूडियो में तीन दिन तक काम किया। ये स्टूडियो हाल ही में वैश्विक सिनेमा के लिए खोला गया है और यहां हॉलीवुड जैसी बड़ी फिल्में शूट की जा रही हैं। सलमान खान के साथ इस प्रोजेक्ट में उनके दोस्त और बॉलीवुड के दूसरे सुपरस्टार संजय दत्त भी कैमियो करते नजर आ सकते हैं।
ईद पर धमाल मचाने को तैयार ‘सिकंदर’
सलमान खान के इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। इसके अलावा सलमान खान जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ ईद पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी मुख्य भूमिका में होंगे। वहीं संजय दत्त अपनी अगली फिल्म ‘बागी 4’ के लिए तैयार हैं, जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे।
कुल मिलाकर सलमान खान का हॉलीवुड में कदम रखना उनके फैंस के लिए एक बड़े सरप्राइज की तरह है। उनके लुक के लीक होने के बाद अब सभी को ये इंतजार है कि सलमान का हॉलीवुड में क्या जलवा दिखेगा।
यह भी पढ़ें: Chhaava BO Collection: छावा ने चकनाचूर कर दिए और रिकॉर्ड्स, 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार