Actress Polina Menshikh Death: रूसी अभिनेत्री पोलिना मेन्शिख (Polina Menshikh) की थिएटर में मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोलिना मेन्शिख रूसी सैनिकों के सामने अपना परफॉर्मेंस दे रही थी।
इस दौरान अचानक से हमला हुआ और 40 वर्षीय अभिनेत्री भी इस हमले का शिकार हो गई। बता दें कि पोलिना जिस थिएटर में काम करती थी वहां से जानकारी मिली है कि मंच पर परफॉर्मेंस करते समय उसकी हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट्स में बताया गया कि 19 नवंबर को क्षेत्र में यूक्रेनी हमला हुआ था।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड हीरोज को पछाड़ 3000 करोड़ कमाने वाली इकलौती एक्ट्रेस! जानें कौन हैं ये हसीना
WATCH: moment Ukraine bombs Russian R&R in Donetsk killing Polina Menshikh #PolinaMenshikh pic.twitter.com/wWcuz5ljxv
---विज्ञापन---— UpToDate (@UpToDateNewsSvc) November 23, 2023
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना 19 नवंबर की है। इस दिन रूस के मिसाइल बलों और तोपखाने के वार्षिक दिवस के उपलक्ष्य में एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान अचानक यूक्रेनी हवाई हमला हुआ और इसमें अभिनेत्री सहित कुछ नौसैनिकों की मौत हो गई। इस घटना में करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि कुछ कितने लोगों की मौत हुई है इसको लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है।
JUST IN: Russian actress Polina Menshikh was killed by a Ukrainian missile while performing for Russian marines.
The incident happened in the village of Kumachovo which is 40 miles from the front lines.
The strike was conducted by the Ukrainian military using a US-supplied… pic.twitter.com/7xNtawpBzT
— Collin Rugg (@CollinRugg) November 22, 2023
अचानक हुआ हमला
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मेन्शिख बेहद प्यार से गिटार बजा रही हैं। इस दौरान अचानक से कंपन होती है और तेज आवाज आती है। साथ ही तुरंत वीडियो ब्लैक आउट हो जाता है। बता दें कि रूसी जांच समिति ने इस हमले की आपराधिक जांच की घोषणा की, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि हवाई हमले में एक नागरिक की मौत हुई है।
128वीं ब्रिगेड का बदला
साथ ही यूक्रेन ने भी स्वीकार किया कि यह हमला इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन में एक पुरस्कार समारोह पर हुए विनाशकारी रूसी हमले का बदला था। यूक्रेनी हवाई कमांडर रॉबर्ट ब्रोवडी का कहना है कि कीव की सेना ने 128वीं ब्रिगेड का बदला लेने के लिए रूसी मरीन की 810वीं अलग ब्रिगेड पर हमला किया। वहीं, इस हमले में एक्ट्रेस के निधन से हर ओर शोक की लहर है।