---विज्ञापन---

Watch Video: लाइव शो के दौरान हुए हमले में अभिनेत्री की मौत, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

Actress Polina Menshikh Death: रूसी अभिनेत्री पोलिना मेन्शिख (Polina Menshikh) की थिएटर में हत्या हो गई है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 23, 2023 17:37
Share :
Actress Polina Menshikh
Actress Polina Menshikh

Actress Polina Menshikh Death: रूसी अभिनेत्री पोलिना मेन्शिख (Polina Menshikh) की थिएटर में मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोलिना मेन्शिख रूसी सैनिकों के सामने अपना परफॉर्मेंस दे रही थी।

इस दौरान अचानक से हमला हुआ और 40 वर्षीय अभिनेत्री भी इस हमले का शिकार हो गई। बता दें कि पोलिना जिस थिएटर में काम करती थी वहां से जानकारी मिली है कि मंच पर परफॉर्मेंस करते समय उसकी हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट्स में बताया गया कि 19 नवंबर को क्षेत्र में यूक्रेनी हमला हुआ था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड हीरोज को पछाड़ 3000 करोड़ कमाने वाली इकलौती एक्ट्रेस! जानें कौन हैं ये हसीना

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

Whtasapp Channel Logo Template

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना 19 नवंबर की है। इस दिन रूस के मिसाइल बलों और तोपखाने के वार्षिक दिवस के उपलक्ष्य में एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान अचानक यूक्रेनी हवाई हमला हुआ और इसमें अभिनेत्री सहित कुछ नौसैनिकों की मौत हो गई। इस घटना में करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि कुछ कितने लोगों की मौत हुई है इसको लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है।

अचानक हुआ हमला

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मेन्शिख बेहद प्यार से गिटार बजा रही हैं। इस दौरान अचानक से कंपन होती है और तेज आवाज आती है। साथ ही तुरंत वीडियो ब्लैक आउट हो जाता है। बता दें कि रूसी जांच समिति ने इस हमले की आपराधिक जांच की घोषणा की, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि हवाई हमले में एक नागरिक की मौत हुई है।

128वीं ब्रिगेड का बदला

साथ ही यूक्रेन ने भी स्वीकार किया कि यह हमला इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन में एक पुरस्कार समारोह पर हुए विनाशकारी रूसी हमले का बदला था। यूक्रेनी हवाई कमांडर रॉबर्ट ब्रोवडी का कहना है कि कीव की सेना ने 128वीं ब्रिगेड का बदला लेने के लिए रूसी मरीन की 810वीं अलग ब्रिगेड पर हमला किया। वहीं, इस हमले में एक्ट्रेस के निधन से हर ओर शोक की लहर है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 23, 2023 05:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें