---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

धमकियों के बीच Salman Khan क्यों निकले दुबई? बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी साथ

Salman Khan Travel Dubai: सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस बीच एक्टर अचानक दुबई के लिए रवाना हो गए हैं। वह इस हफ्ते बिग बॉस 18 वीकेंड का वार भी शूट नहीं कर रहे हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Dec 6, 2024 10:21
Salman Khan
Salman Khan.

Salman Khan Travel Dubai: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले काफी वक्त से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। हाल ही में एक अज्ञात शख्स ने भाईजान को सेट पर आकर धमकी दी थी। इन सब के बीच सलमान खान दुबई के लिए निकल पड़े हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुपरस्टार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनके साथ दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी मौजूद रहे। वीडियो वायरल होने के बाद फैंस भी हैरान  हैं कि सलमान खान अचानक दुबई क्यों जा रहे हैं?

जीशान के साथ दिखे सलमान

सोशल मीडिया पर सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भाईजान को मुंबई एयरपोर्ट पर अंदर की तरफ जाते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ मैचिंग पैंट पहन रखी है। साथ ही कैप लगाई हुई है। सलमान के साथ में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी नजर आए। वीडियो में सलमान खान हंसते हुए जीशान को गले लगाते हैं। इसके बाद एयरपोर्ट से अंदर की तरफ जाते हुए वह जीशान को पीछे मुड़कर देखते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में नियमों का ‘खेला’, 5 बार हिंसा लेकिन एक्शन कोई नहीं!

क्यों अचानक दुबई जा रहे एक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान अपने एक इवेंट की वजह से दुबई रवाना हुए हैं। वह 7 दिसंबर को दुबई के एदा-बैंग द टूर में परफॉर्म करेंगे। यही वजह है कि वह दुबई रवाना हुए हैं। जाहिर है कि सलमान खान को पिछले काफी वक्त से धमकियां मिल रही हैं। इसके बावजूद वह अपने वर्क कमिटमेंट से पीछे नहीं हटे। अपने रियलिटी शो बिग बॉस 18 को होस्ट करने के लिए सलमान पूरी सिक्योरिटी के साथ पहुंचते हैं।

ये स्टार्स भी इवेंट का हिस्सा

मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान को जिस दबंग अंदाज में देखा गया उससे साफ है कि भाईजान लगातार मिल रही धमकियों से बिल्कुल घबराने वाले नहीं हैं। यही वजह है कि एक्टर धमकियों के बीच भी शूटिंग को प्रायोरिटी दे रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान अपने जिस दा-बैंग द टूर- रिलोडेड इवेंट के लिए दुबई जा रहे हैं, उसमें जैकलीन फर्नांडीज, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल और आस्था गिल भी हिस्सा लेंगे और शानदार परफॉर्मेंस देंगे।

सलमान ने खुद किया था अनाउंस

सलमान खान ने हाल ही में ऑफिशियल एक्स प्लेटफॉर्म पर दा-बैंग द टूर- रीलोडेड इवेंट की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था, ‘दुबई 7 दिसंबर 2024 को होने वाले दा-बैंग द टूर – रिलोडेड के लिए तैयार हो जाओ #सोनाक्षी सिन्हा @असली_जैकलीन @डिशपटानी @तमन्नाहस्पीक्स @पीडीडांसिंग @मनीषपॉल03 @हूसुनीलग्रोवर @गिलआस्था @पटेल_जॉर्डी @दजेएइवेंट्स @सोहेलखान #आदिलजगमागिया #सोहेलखानएंटरटेनमेंट।’

First published on: Dec 06, 2024 10:21 AM

संबंधित खबरें