Salman Khan Sister Arpita Khan Opens New Restaurant: सलमान खान पिछले काफी समय से सुर्खियों में लगातार बने हुए हैं। भाईजान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं वहीं वो पर्सनल कारणों के चलते भी हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं। अब सलमान की बहन अर्पिता खान को लेकर एक गुड न्यूज सामने आ रही है। अर्पिता की इस गुड न्यूज के बाद उनके फैंस अब उन्हें बधाई दे रहे हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
अर्पिता खान ने सुनाई ‘गुड न्यूज’
सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने मुंबई में अब अपना नया रेस्टोरेंट खोल लिया है। जी हां बीते गुरुवार को अर्पिता अपने नए रेस्टोरेंट के लॉन्च इवेंट पर पहुंची। इस दौरान अर्पिता खान के साथ उनके पति आयुष शर्मा भी नजर आए। आपको बता दें अर्पिता के इस नए रेस्टोरेंट का नाम ‘मर्सी इंडिया’ है। मुंबई में हुए इस इवेंट में सलमान तो नजर नहीं आए लेकिन अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान अग्निहोत्री भी अपनी बेटी अलीजेह के साथ यहां पहुंचे।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
View this post on Instagram
अर्पिता खान का नया सफर शुरू
मलाइका ने भी खोला नया रेस्टोरेंट
दिलचस्प बात ये है कि एक दिन पहले ही सलमान खान की एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा ने भी अपने बेटे के साथ नए रेस्टोरेंट की शुरुआत की है। मलाइका ने भी मुंबई के बांद्रा में आलीशान रेस्टोरेंट ‘Scarlett House’ नाम का खोला है। एक्ट्रेस ने इस ब्रांड बिजनेस में अपने बेटे अरहान को पार्टनर बनाया है
यह भी पढ़ें: Tishaa Kumar की मौत के 5 महीने बाद खुला राज, कैंसर नहीं ‘जाल’ में फंसने से गई तिशा की जान