---विज्ञापन---

Malaika Arora के बाद Salman Khan की बहन ने दी गुड न्यूज, फैंस ने दी बधाई

Salman Khan Sister Arpita Khan Shares Good News: सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 29, 2024 11:40
Share :
Arpita Khan Good News
Arpita Khan Good News

Salman Khan Sister Arpita Khan Opens New Restaurant: सलमान खान पिछले काफी समय से सुर्खियों में लगातार बने हुए हैं। भाईजान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं वहीं वो पर्सनल कारणों के चलते भी हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं। अब सलमान की बहन अर्पिता खान को लेकर एक गुड न्यूज सामने आ रही है। अर्पिता की इस गुड न्यूज के बाद उनके फैंस अब उन्हें बधाई दे रहे हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

अर्पिता खान ने सुनाई ‘गुड न्यूज’

सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने मुंबई में अब अपना नया रेस्टोरेंट खोल लिया है। जी हां बीते गुरुवार को अर्पिता अपने नए रेस्टोरेंट के लॉन्च इवेंट पर पहुंची। इस दौरान अर्पिता खान के साथ उनके पति आयुष शर्मा भी नजर आए। आपको बता दें अर्पिता के इस नए रेस्टोरेंट का नाम ‘मर्सी इंडिया’ है। मुंबई में हुए इस इवेंट में सलमान तो नजर नहीं आए लेकिन अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान अग्निहोत्री भी अपनी बेटी अलीजेह के साथ यहां पहुंचे।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mercii India (@mercii_india)

अर्पिता खान का नया सफर शुरू

अर्पिता खान और आयुष शर्मा के रेस्टोरेंट की ओपनिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। ओपनिंग डे की कुछ खास झलकियां दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर फेमस पेज विरल भियानी ने अर्पिता को टैग करते हुए लिखा, ‘मुंबई को अब मिल चुका है नया हॉटस्पॉट ‘मर्सी इंडिया’। अर्पिता खान ने हॉस्पिटालिटी की दुनिया में अपने नए सफर की शुरुआत की है।’ साथ ही उन्होंने रेस्टोरेंट के पेज को भी टैग किया।

मलाइका ने भी खोला नया रेस्टोरेंट 

दिलचस्प बात ये है कि एक दिन पहले ही सलमान खान की एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा ने भी अपने बेटे के साथ नए रेस्टोरेंट की शुरुआत की है। मलाइका ने भी मुंबई के बांद्रा में आलीशान रेस्टोरेंट ‘Scarlett House’ नाम का खोला है। एक्ट्रेस ने इस ब्रांड बिजनेस में अपने बेटे अरहान को पार्टनर बनाया है

यह भी पढ़ें: Tishaa Kumar की मौत के 5 महीने बाद खुला राज, कैंसर नहीं ‘जाल’ में फंसने से गई तिशा की जान

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 29, 2024 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें