सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए हाथ-पैर मार रही है। जब इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज हुआ था, तब लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे वाले दिन ही धमाका करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि ‘सिकंदर’ के गिरते कलेक्शन पर क्या है ट्रेड एक्सपर्ट की राय?
फिल्म ‘सिकंदर’
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की लगातार गिर रही कमाई को लेकर न्यूज24 ने ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर से बात की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि ‘सिकंदर’ के शोज कैंसिल होना और इतने बज के बाद भी फिल्म का कमाई ना करना, उम्मीद से परे है? तो इस पर उन्होंने कहा कि ‘सिकंदर’ से ऑडियंस को जिस तरह की उम्मीद थी, शायद को कहीं ना कहीं पूरी नहीं हो पाई है।
क्या बोले ट्रेड एक्सपर्ट?
उन्होंने आगे कहा कि ईद की छुट्टी और वीकेंड के बावजूद भी फिल्म उस तरह से कमाई नहीं कर सकी। हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि कई बार ऐसा होता है ट्रेलर एवरेज है, लेकिन फिल्म कमाल कर देती है और सिकंदर के ट्रेलर से उम्मीदें बन रही थीं। वहीं, अगर सलमान फिल्म हैं, तो ऑडियंस को ज्यादा उम्मीदें रहती हैं, लेकिन अगर बिग स्क्रीन पर वो चीजें नहीं मिलती हैं, तो जाहिर है कि दर्शक निराश होते हैं।
सनी देओल की ‘जाट’ से उम्मीदें
उन्होंने आगे कहा कि कहानी बेहतर होना जरूरी है और अगर वो अच्छी नहीं है तो जाहिर है कि ऑडियंस को पसंद नहीं आती है। वहीं, ‘जाट’ को लेकर भी उन्होंने कहा कि ‘जाट’ को लेकर को लेकर बज बन रहा है और अगर लोगों को ‘सिकंदर’ में वो बात नहीं मिली तो जाहिर है कि वो ‘जाट’ देखेंगे। अब अगर ‘सिकंदर’ नहीं चल रही है, तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि ‘जाट’ अच्छा कलेक्शन करें।
यह भी पढ़ें- अरमान कोहली-आयशा जुल्का के ब्रेकअप की वजह क्या? क्या प्यार में मिला था धोखा?