बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान इस ईद पर अपनी मच अवेटेड एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 30 मार्च 2025 यानी आज फिल्म रिलीज हो चुकी है जो कि ना सिर्फ फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा में है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिलीज से पहले ही बड़ी कमाई कर रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े चौंकाने वाले हैं और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलीज के पहले ही दिन ये रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी।
एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कलेक्शन
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शानदार रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने 2डी शो के जरिए 5.66 करोड़ रुपये और आईमैक्स 2डी शो के जरिए 48.9 लाख रुपये की एडवांस कमाई की है। कुल मिलाकर, फिल्म की एडवांस बुकिंग 5.71 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। हालांकि, ब्लॉक की गई सीटों को जोड़कर देखें तो इसका ऑल-टाइम बॉक्स ऑफिस आंकड़ा लगभग 15.46 करोड़ रुपये के पार जा चुका है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखा क्रेज
सलमान खान की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त है। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शानदार रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेशों में फिल्म के टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए। वहीं, भारत में टिकट की कीमत 700 से 2100 रुपये के बीच रखी गई है। फैंस में इस फिल्म को लेकर इतनी दीवानगी है कि पहले ही दिन इसे 30 करोड़ रुपये से 32 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
किन फिल्मों को पीछे छोड़ा ‘सिकंदर’ ने?
‘सिकंदर’ इस साल अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है। साल 2025 में अब तक का सबसे बड़ा एडवांस कलेक्शन ‘छावा’ ने किया था, जिसने 13.85 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग दर्ज कराई थी। वहीं, ‘सिकंदर’ ने अब तक 6.79 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हासिल की है और ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। खास बात ये है कि ‘सिकंदर’ ने ‘फाइटर’ (6.10 करोड़ रुपये), ‘बागी 4’ (5.95 करोड़ रुपये) और ‘वार 2’ (5.80 करोड़ रुपये) जैसी फिल्मों को एडवांस बुकिंग के मामले में पछाड़ दिया है। ये दिखाता है कि सलमान खान की फैन फॉलोइंग और फिल्म को लेकर क्रेज कितना जबरदस्त है।
स्टार कास्ट और डायरेक्शन
इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादास ने किया है, जो एक्शन-थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशन्स का मेल देखने को मिलेगा, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा सिनेमाई अनुभव साबित हो सकता है।
क्या सलमान की फिल्म तोड़ेगी रिकॉर्ड?
सलमान खान की फिल्मों का क्रेज फैंस के बीच हमेशा देखने को मिलता है। हर साल ईद पर उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर राज करती हैं और इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। अगर ‘सिकंदर’ को पहले दिन 30-32 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलती है, तो ये 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बन सकती है।
यह भी पढ़ें: Sikandar के लिए सिर दर्द बनी मोहनलाल की L2 Empuraan, तीसरे दिन भी की बंपर कमाई