---विज्ञापन---

Arbaaz-Malaika के तलाक पर Salman Khan ने की बात, भतीजे Arhaan को दी ये सलाह

Salman Khan on Arbaaz-Malaika Divorce: भाई अरबाज खान और एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा के तलाक पर अब सलमान खान ने भतीजे अरहान खान को सलाह दी है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 9, 2025 08:44
Share :
Salman Khan on Arbaaz-Malaika Divorce
Salman Khan on Arbaaz-Malaika Divorce

Salman Khan on Arbaaz-Malaika Divorce: हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट शो ‘डंब बिरयानी’ में बतौर गेस्ट पहुंचे। इस दौरान सलमान ने न सिर्फ अपनी फिल्मों और करियर को लेकर बात की, बल्कि रिश्तों और पारिवारिक जीवन के बारे में भी कई अहम बातें भतीजे अरहान खान से शेयर कीं। उनका ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं सलमान ने इस दौरान क्या कुछ कहा?

सलमान ने अरहान को दी सलाह

सलमान का पहला ध्यान इस बात पर था कि अरहान को अपने जीवन में क्या करना है। जब अरहान और उसके दोस्तों ने बताया कि वो एक रेस्टोरेंट खोलना चाहता है, तो सलमान ने इसे लेकर कुछ सवाल उठाए। सलमान ने मस्ती करते हुए कहा, ‘अगर तुम रेस्टोरेंट खोलना चाहते हो, तो फिर उन फाइटिंग और जिमनास्टिक्स क्लासेज का क्या होगा, जो तुमने जॉइन की थीं?’ इस हल्के-फुल्के लहजे में सलमान ने ये भी कहा कि अगर अरहान को अपना रेस्टोरेंट खोलने का शौक है, तो उसे अपनी पूरी मेहनत और ध्यान उस पर लगाना होगा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by dumb biryani (@dumbbbiryani)

मलाइका-अरबाज पर बोले सलमान

इसी दौरान सलमान ने एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा और भाई अरबाज खान के तलाक का जिक्र किया और अरहान को समझाया कि उसे अब तक जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है, लेकिन वो अब खुद को साबित करने के लिए अपनी राह पर चले। सलमान ने कहा, ‘तुम्हारे पेरेंट्स का तलाक हुआ है और अब तुम्हें अपने दम पर जीवन में आगे बढ़ना है। एक दिन तुम्हारा भी अपना परिवार होगा, इसलिए तुम्हें अपने पैरों पर खड़ा होना होगा।’

सलमान खान ने इस दौरान परिवार के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आजकल के समय में परिवार के साथ लंच और डिनर करना बहुत जरूरी है, ताकि उस कल्चर को बनाए रखा जा सके। सलमान का मानना है कि परिवार का एक मजबूत और सम्मानित मुखिया होना चाहिए, जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।

1998 में मलाइका-अरबाज की शादी

अरबाज और मलाइका के तलाक के बारे में भी सलमान ने खुलकर बात की। दोनों ने 1998 में लव मैरिज की थी, लेकिन 20 साल बाद उनका तलाक हो गया। सलमान ने इस बात का भी जिक्र किया कि किसी भी रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन उसे सहेजने और परिवार को बनाए रखने के लिए सामंजस्य और समझदारी की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam ने रि-रिलीज होते ही बनाया रिकॉर्ड, Loveyapa-Badass Ravi Kumar को भी छोड़ा पीछे!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 09, 2025 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें