ईद का मौका हो और सलमान खान फैंस को ईदी ना दें… भला ऐसा कैसे हो सकता है? जी हां, सलमान खान ईद के खास मौके पर उसी बालकनी में नजर आए हैं, जहां पर बीते साल फायरिंग की गई थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिस पर फैंस बेहद प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट्स के जरिए सलमान खान को ईद की मुबारक दे रहे हैं।
सलमान खान ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, इस वीडियो को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपने भांजे और भांजी, आहिल और आयत के साथ बालकनी में नजर आ रहे हैं। सलमान जिस बालकनी में नजर आ रहे हैं, उस पर मोटा गिलास लगा हुआ है और ये शीशा बुलेटप्रूफ है। जी हां, सलमान खान ने इस बार अपनी एडवांस्ड और बुलेटप्रूफ बालकनी से फैंस को ईदी दी है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
पठानी कुर्ते में नजर आए सलमान
वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान ने ईद के खास मौके पर व्हाइट कलर का पठानी कुर्ता पहना है, जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर सलमान के फैंस की भीड़ लगी है। जैसे ही सलमान खान बालकनी में आते हैं, तो फैंस चिल्लाकर उनका स्वागत करते हैं। इस दौरान सलमान खान फैंस को दुआ सलाम करते हैं।
यूजर्स ने भी दी मुबारकबाद
वहीं, अब सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि ईद मुबारक भाईजान। दूसरे यूजर ने कहा कि ईद की बहुत मुबारक। तीसरे यूजर ने कहा कि ईद मुबारक भाई। इसके अलावा लोगों ने इस वीडियो पर दिल और फायर इमोजी भी शेयर किए हैं। गौरतलब है कि बीते साल इसी बालकनी में फायरिंग की गई थी, जिसके बाद से सलमान खान ने इसको और एडवांस्ड और बुलेटप्रूफ करा दिया।
यह भी पढ़ें- किसकी है ये मिस्ट्री प्रोफाइल? जिसको सेलेब्स कर रहे फॉलो…. यूजर्स भी कंफ्यूज